Rajasthan
Team of 23 employees constituted to count fake leases, FIR will be fil | फर्जी पट्टों की गिनती के लिए 23 कर्मचारियों की टीम गठित, आज होगी एफआईआर
जयपुरPublished: Dec 22, 2022 12:55:11 am
चार सोसाइटियों के यहां छापे, रिकॉर्ड इतना मिली कि गिनती में आ रहे पसीने

फर्जी पट्टों की गिनती के लिए 23 कर्मचारियों की टीम गठित, आज होगी एफआईआर
जयपुर. सहकारी विभाग और पुलिस ने एक दिन पहले जिन चार गृह निर्माण सहकारी समितियों के यहां छापा मारा था, उनके यहां मिले फर्जी दस्तावेज गिनने में विभाग के पसीने आ रहे हैं। फर्जी पट्टे व एग्रीमेंट गिनने के लिए विभाग ने 23 कर्मचारियों की टीम गठित की है। इनमें 16 निरीक्षक शामिल हैं। इस कार्रवाई के बाद सरकार ने इन सोसाइटियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। आवश्यक जानकारी जुटाए जाने के बाद गुरुवार को चारों सोसाइटियों के खिलाफ सम्बंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।