फिल्म की ‘कहानी’ ने हिला दिया था बॉक्स ऑफिस

Last Updated:February 11, 2025, 20:39 IST
हर फिल्म की जिम्मेदारी अक्सर हीरो, हीरोइन और विलेन पर ही होती हैं. ये तीनों मिलकर फिल्म का हिट या सुपरहिट कराते हैं. लेकिन साल 2012 में एक ऐसी सस्पेंस से भरपूर फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी, जो बिना हीरो …और पढ़ें
आज हिट की गारंटी हैं ये एक्ट्रेस
हाइलाइट्स
विद्या बालन की फिल्म ‘कहानी’ ने 104 करोड़ कमाए.फिल्म ‘कहानी’ का बजट 8 करोड़ था.विद्या बालन ने बिना हीरो के फिल्म को हिट कराया.
नई दिल्ली. विद्या बालन ने करियर की शुरुआत में काफी संघर्ष किया है. लेकिन देखते ही देखते वह हिट की गारंटी बन गई थीं. साल 2012 में तो उन्होंने एक ऐसी फिल्म में काम किया था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. बिना किसी हीरो वाली इस फिल्म को एक्ट्रेस ने अपने दम पर हिट कराया था.
विद्या बालन ने फिल्मी दुनिया में आने से पहले काफी संघर्ष किया था. कई फिल्मों से तो उन्हें रिजेक्ट भी किया गया था. लेकिन आज वह अपनी एक्टिंग के दम पर मेकर्स की पहली पसंद बन चुकी हैं. वो हर बार अपनी एक्टिंग की वजह से फैंस का दिल जीत लेती हैं. उनकी एक फिल्म आई थी जिनसे बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी.
‘मुंह काला करके गधे पर…’,रणवीर इलाहाबादिया पर फूटा मुकेश खन्ना का गुस्सा, पोस्ट शेयर कर सुनाई ये सजा
छोटे बजट की फिल्म ने कूट थे 100 करोड़हम विद्या बालन की जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसका नाम है ‘कहानी’, डायरेक्टर सुजॉय घोष की इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था. फिल्म की कहानी एक प्रेग्नेंट महिला पर केंद्रित थी, जो अपने लापता पति को ढूंढने के लिए धरती-आसमान एक कर देती है. उस महिला की कहानी ने लोगों को इमोशनल कर दिया था. कहानी लोगों के दिल को ऐसी छुई थी कि फिल्म ने का बजट 8 करोड़ था और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 104 करोड़ की कमाई कर गई थी.
फिल्म के सीक्वल ने भी जीता था दिलविद्या बालन की कहानी ने लोगों का दिमाग घुमा दिया था. फिल्म का कहानी इतनी दिल इतना छूने वाली थी कि 2 साल बाद इस फिल्म का सीक्वल भी आया था. कहानी 2 में भी विद्या बालन ही लीड रोल में नजर आईं थीं. लेकिन इस फिल्म में उनके साथ अर्जुन रामपाल पुलिस ऑफिसर की भूमिका में दिखे थे. दूसरी फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था.
बता दें कि विद्या बालन की कहानी का सस्पेंस देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए थे. फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी स्ट्रीम किया गया था. ओटीटी पर भी फिल्म को काफी पसंद किया गया था.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 11, 2025, 20:39 IST
homeentertainment
बिना हीरो वाली सस्पेंस से भरपूर फिल्म, एक्ट्रेस ने अपने दम पर कराई हिट