तकलीफ में हैं तेजस्वी…चौकी-कुर्सी पर बैठकर भाषण और व्हील चेयर पर होती है वापसी, जानिये परेशानी का कारण
पटना. नेता प्रतिपक्ष लगातार चुनाव प्रचार में लगे हैं और ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं. ऐसे में तेजस्वी यादव के कमर में दर्द बढ़ गया है. कमर का दर्द इस कदर बढ़ गया है कि चुनावी सभाओं से व्हील चेयर पर बैठकर वापस लौटते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. तेजस्वी की पीठ का दर्द इस कदर बढ़ा है कि पिछले दिनों IGIMS मे जाना पड़ा और डॉक्टर की देखरेख में गहन जांच करवाना पड़ा. जानकारी के मुताबिक, डॉक्टरों ने तेजस्वी को आराम और वजन कम करने की सलाह दी है. तेजस्वी यादव का पिछले कुछ सालों में तेजी से वजन बढ़ा है.
हालांकि, वो अक्सर क्रिकेट भी खेलते नजर आते रहे हैं. आज भले ही वजन घटाने की सलाह दी जा रही हो पर तेजस्वी के शुभचिंतक अक्सर उनको वजन कम करने की सलाह देते रहे हैं. बता दें कि तेजस्वी यादव की मुश्किल बढ़ने का एक कारण उनकी अथक मेहनत को भी माना जा रहा है. एक तरफ लगातार रैलियां कर रहे हैं और लोगों के बीच एक दिन में छह जनसभाएं तक कर रहे हैं और दूसरी ओर दिनचर्या अस्त व्यस्त हो गया है. ऐसे में कमर में दर्द मुश्किलों का सबब बना हुआ है.
असहनीय कमर दर्द के चलते दर्द निवारक इंजेक्शन और दवा लेकर आपके बीच घूम रहा हूँ। कमर पर अब बेल्ट भी बाँध दिया है। चिकित्सकों ने 3 हफ़्ते का बेड रेस्ट तथा खड़ा होने एवं पैदल नहीं चलने की हिदायत दी है।
इस हालात में भी आपके बीच, आपके लिए हूँ। चुनाव 5 वर्ष में एक बार होता है अगर अभी… pic.twitter.com/QGtg6yoDTM
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 9, 2024
FIRST PUBLISHED : May 10, 2024, 15:44 IST