telangana elections 2023 police caught truck with rs 750 crore cash before assembly polls | चुनाव से पहले ट्रक में 750 करोड़ कैश देख हैरान रह गई पुलिस, जानिए फिर क्या ड्रामा हुआ

जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं वहां की पुलिस इस वक्त काफी मुस्तैद है ताकि किसी तरह का गैरकानूनी काम ना हो। इसी कड़ी में गडवाल में नेशनल हाईवे पर तैनात पुलिसकर्मियों को एक ट्रक में 750 करोड़ रुपया कैश मिला। जिसे देखने के बाद वो हैरान रह गए कि आखिर इतना कैश कहां ले जाया जा रहा है।
राजस्थान, मिजोरम, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और छतीसगढ़ में कुछ दिनों में चुनाव होने वाला है। ऐसे में यहां की पुलिस इन दिनों काफी मुस्तैद है। इसी बीच तेलंगाना में मंगलवार को गडवाल में नेशनल हाईवे पर तैनात पुलिसकर्मियों को रात 10:30 बजे एक ट्रक दिखा, जिसे रोका गया और तलाशी ली गई। जैसे ही इस ट्रक को खोला गया तो हर कोई हैरान रह गया। दरअसल, इस ट्रक में हैदराबाद पुलिस को 750 करोड़ रुपये कैश मिली। बता दें कि इस गडवाल रूट से गुजरने वाला राजमार्ग तस्करों के लिए एक बड़ा सेफ रूट माना जाता है। इसी लिए यहां मुस्तैदी ज्यादा रहती ही। लेकिन कुछ घंटों के ड्रामा के बाद, यह मामला थम गया।