Tech

Telegram brings third-party verification to combat scams on platform | Telegram पर अब नहीं चल पाएगी स्‍कैमर्स की चाल, प्लेटफॉर्म ने कर दी सेक्‍योर‍िटी टाइट

Last Updated:January 03, 2025, 17:47 IST

Telegram ने हाल ही में कई नए फीचर्स जारी क‍िए हैं, जिसमें थर्ड-पार्टी वेरिफिकेशन भी शामिल है. प्लेटफॉर्म पर होने वाले फ्रॉड से ये रोकेगा. जान‍िये ये फीचर कैसे काम करता है. Telegram पर नहीं चल पाएगी स्‍कैमर्स की चाल, टाइट हुई सेक्‍योर‍िट

टेलीग्राम ने स्‍कैमर्स से बचाव के ल‍िए ये कदम उठाया है.

नई द‍िल्‍ली. पूरी दुन‍िया में ऑनलाइन स्‍कैम‍िंग और फ्रॉड के मामले बढ़ हैं. सोशल नेटवर्क‍िंग साइटें और मैसेज‍िंग प्‍लेटफॉर्म भी इससे अछूते नहीं हैं. प‍िछले कुछ समय में स्‍कैमर्स ने टेलीग्राम जैसे प्‍लैटफॉर्म का खूब इस्‍तेमाल क‍िया है. इसे देखते हुए मैसेजिंग प्लेटफॉर्म टेलीग्राम ने सुरक्षा और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए एक थर्ड पार्टी वेर‍िफ‍िकेशन स‍िस्‍टम लागू क‍िया है. यह स्‍कैमर्स से निपटने और गलत सूचना को कम करने के लिए डिजाइन की गई है. हाल के साल में, Telegram को फ‍िशिंग स्‍कीमों, नकली निवेश चैनलों, साइबर-बुल‍िंग और बहुत तरह के फ्राॅड के ल‍िए आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. लेकिन अब, कंपनी के पास एक नया वेर‍िफ‍िकेशन स‍िस्‍टम है जो सार्वजनिक हस्तियों और संगठनों को सत्यापित बैज प्राप्त करने की अनुमति देती है, जिससे यूजर्स सूचना के वैध स्रोतों को जल्दी से पहचान सकते हैं.

पारदर्शिता बढ़ाने के लिए, टेलीग्राम अब आधिकारिक थर्ड पार्टी सर्व‍िस को सपोर्ट करता है जो यूजर के अकाउंट और चैट को वेर‍िफिकेशन आइकन असाइन कर सकते हैं. ये स‍िस्‍टम टेलीग्राम की मौजूदा वेर‍िफ‍िकेशन प्रोसेस से स्वतंत्र रूप से संचालित होता है.

यह भी पढ़ें: धूम धड़ाके के साथ हुए थे लॉन्‍च, न‍िकले फ‍िसड्डी; 2024 में लोगों को ब‍िल्‍कुल पसंद नहीं आए ये हैंडसेट

कैसा होगा वेर‍िफ‍िकेशन मार्कवैसे आमतौर पर आपने ब्‍लू चेकमार्क देखा है, लेक‍िन टेलीग्राम पर, थर्ड पार्टी वेर‍िफ‍िकेशन सर्व‍िस इस ट्रेड‍िशनल ब्‍लू चेकमार्क का इस्‍तेमाल नहीं करेगी. यूजर के नाम के बाईं ओर एक अलग तरह का आइकन बना हुआ द‍िखेगा. ज‍िन अकाउंट्स को थर्ड पार्टी वेर‍िफ‍िकेशन स‍िस्‍टम ने वेर‍िफाइड कर द‍िया है, उनके प्रोफाइल पर क्‍ल‍िक करके वेर‍िफ‍िकेशन सर्व‍िस के बारे में जान सकते हैं.

वेर‍िफाइड अकाउंट को स्पष्ट रूप से चिह्नित किया जाएगा, जिससे यूजर्स को उनकी प्रामाणिकता पर भरोसा होगा. इस सुविधा से व्यवसायों, प्रभावशाली लोगों और सार्वजनिक संस्थाओं को लाभ मिलने की उम्मीद है, जिससे सुरक्षित और भरोसेमंद बातचीत सुनिश्चित होगी. प्लेटफॉर्म में संदिग्ध खातों के ख‍िलाफ रिपोर्टिंग के ल‍िए टूल भी शामिल होंगे, जिससे फ्रॉड गतिविधि को कम किया जा सके.


Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

January 03, 2025, 17:47 IST

hometech

Telegram पर नहीं चल पाएगी स्‍कैमर्स की चाल, टाइट हुई सेक्‍योर‍िट

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj