Temperature is breaking records in Rajasthan, today there will be relief in these districts due to western disturbance becoming active – हिंदी

राहुल मनोहर/सीकरः राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी है. लू और गर्म हवाओं के साथ ही बढ़ते तापमान से झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही है. बढ़ते तापमान ने आमजन का हाल बेहाल कर दिया है. गुरूवार को बाड़मेर के बाद अब फलौदी में पारा 46.2 डिग्री तक पहुंच गया, वहीं रात का तापमान रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के साथ 34.4 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. बाड़मेर में दिन का तापमान 45.2 डिग्री रहा. वहीं रात का तापमान 30.4 डिग्री दर्ज किया गया.
राजस्थान में अधिकांश जिलों में दिन का पारा 44 डिग्री के पार दर्ज किया गया. हालांकि कुछ शहरों में तापमान में हल्की गिरावट हुई. चार शहर बाड़मेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, जैसलमेर में अधिकतम तापमान 45 डिग्री से ऊपर रिकॉर्ड हुआ. जोधपुर, अंता बारां, संगरिया, सिरोही, करौली, माउंट आबू, जयपुर और अलवर में दिन का तापमान 1 से 2 डिग्री की गिरावट हुई. मौसम विभाग के अनुसार जैसलमेर 45.3, अजमेर में 43.5 डिग्री, कोटा 44.6, जोधपुर 44.3, बीकानेर 45.2, गंगानगर 45.1, अजमेर में 43.5 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
जयपुर में दिन में हाल-बेहालराजधानी जयपुर में गुरुवार को पूरे दिन तेज गर्मी और लू का असर रहा. यहां दिन का तापमान 42.6 डिग्री दर्ज किया, वहीं बीती रात का तापमान 28.6 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. शाम को मौसम में बदलाव हुआ और हल्के बादल छाने के साथ ही तेज हवाएं चलने से गर्मी से कुछ राहत मिली.
पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राहत के आसारमौसम विभाग के अनुसार 10 मई से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उदयपुर, कोटा, जयपुर संभाग के जिलों में 40-50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी चलेगी. इससे अजमेर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली में बारिश हो सकती है.
कल से राजस्थान में हीट वेव से मिलेगी राहतविक्षोभ सक्रिय होने से राज्य के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ आंधी और हल्की बारिश की संभावना है. आंधी बारिश की गतिविधियां 11 और 13 मई को भी कुछ भागों में जारी रहने तथा कहीं-कहीं तेज आंधी 40 से 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चलने की भी आशंका हैं. इससे राज्य के तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है. आंधी-बारिश के प्रभाव से 11 मई से राजस्थान में हीट वेव से राहत मिलने के प्रबल आसार हैं.
Tags: Latest weather news, Local18, Sikar news
FIRST PUBLISHED : May 10, 2024, 08:16 IST