Rajasthan
Temperature reached -0.5 degree in Fatehpur of Sikar, people are in a bad condition due to severe cold, see pictures – हिंदी
06
मौसम विभाग ने आज सीकर, चूरू और झुंझुनू के अलावा अलवर, दौसा, करौली, हनुमानगढ़, में येलो अलर्ट जारी किया गया है. शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा प्रदेश में आगामी 24 घंटों के बाद एक कमजोर पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होगा. इसके प्रभाव से न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट हो सकती है. विभाग के अनुसार आगामी एक सप्ताह राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क बने रहने की प्रबल संभावना है.