Rajasthan
temple of Vaishno Mata in Rajasthan, the cave opens only during Navratras | राजस्थान में भी है वैष्णों माता का मंदिर, नवरात्र में ही खुलती है गुफा
जयपुरPublished: Mar 25, 2023 03:49:03 pm
राजस्थान में एक प्रसिद्ध ऐसा मंदिर है जो कटरा के वैष्णो देवी मंदिर की तरह गुफा में विराजमान है। ये मंदिर अलवर शहर के मालाखेड़ा बाजार के पास है। इस मंदिर को जम्मू कश्मीर स्थित माता वैष्णों देवी की तर्ज पर बनाया गया है।
जयपुर। राजस्थान में एक प्रसिद्ध ऐसा मंदिर है जो कटरा के वैष्णो देवी मंदिर की तरह गुफा में विराजमान है। ये मंदिर अलवर शहर के मालाखेड़ा बाजार के पास है। इस मंदिर को जम्मू कश्मीर स्थित माता वैष्णों देवी की तर्ज पर बनाया गया है। मंदिर में करीब 3 फुट ऊंची सफेद संगमरमर से बनी मां वैष्णो देवी की प्रतिमा विराजमान है। ये मंदिर हूबहू कटरा स्थित वैष्णोदेवी मंदिर के जैसा होने के कारण इसे गुफा वाले मंदिर के नाम से भी जाता है।