Bigg Boss 19 विजेता बने Gaurav Khanna, पिता ने जीत पर जताई खुशी

Last Updated:December 09, 2025, 06:06 IST
गौरव खन्ना ने बिग बॉस 19 का खिताब जीता. फिनाले में उन्होंने फरहाना भट्ट को शिकस्त देते हुए बिग बॉस 19 की ट्रॉफी जीती. उनके पिता विनोद खन्ना ने बेटे की जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि पहले वो अपने बेटे के शो में हिस्सा लेने के फैसले के पक्ष में नहीं थे, लेकिन उन्हें अपने बेटे पर भरोसा था और पूरा यकीन था कि वो जीतेगा.
ख़बरें फटाफट
गौरव खन्ना के पिता ने बेटे की जीत पर खुशी जताई. (फोटो साभार इंस्टाग्राम gauravkhannaofficial)
नई दिल्ली. लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले खत्म हो गया है और अनुपमा के अनुज कपाड़िया बन लोगों के दिलों में बसने वाले गौरव खन्ना ने इसकी ट्रॉफी अपने नाम की. शो के दौरान अभिनेता ने अपना शांत स्वभाव से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई. वहीं, फिनाले में उनकी टक्कर जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर की रहने वाली फरहाना भट्ट से थी.
फिनाले में गौरव और फरहाना भट्ट के बीच कांटे की टक्कर थी, लेकिन गौरव जो काफी लोकप्रिय हैं फरहाना को मात देने में सफल रहे. गौरव अब भले ही अब अपनी पत्नी आकांक्षा के साथ मुंबई में रहते हैं, लेकिन वे उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले हैं, जहां पर उनके माता-पिता रहते हैं. अभिनेता के पिता ने बेटे की जीत पर खुशी जताते हुए आईएएनएस से बातचीत की.
बेटे को लेकर चिंतित थे गौरव खन्ना के पिता विनोद खन्ना
उन्होंने कहा, ‘शुरुआत में तो शो देखने में मजा नहीं आ रहा था. घर में हर समय लड़ाई-झगड़े हो रहे थे. मुझे लगा कि मेरा बेटा यहां क्या कर रहा है, लेकिन फिर धीरे-धीरे गौरव ने जिस तरह से शांत रहकर गेम खेला, मुझे विश्वास हो गया कि वह जीत सकता है. उसका स्वभाव ही ऐसा है कि वह झगड़ा नहीं करता. पूरे सीजन वह कूल रहा, इसलिए मुझे बहुत अच्छा लगा’.
गौरव की जीत से खुश है पिता विनोद खन्ना
गौरव खन्ना के पिता विनोद खन्ना ने ये भी बताया कि बिग बॉस का हिस्सा बनने से पहले वो कानपुर में ही थे. जब उन्होंने ये बात बताई कि उन्हें बिग बॉस का ऑफर मिला है तो गौरव के पिता का सबसे पहला रिएक्शन था कि वो तो शांत नेचर के हैं. वो इस शो पर जाकर क्या ही करेंगे. हालांकि बाद में वो मान गए थे, लेकिन उन्होंने अपने बेटे गौरव को सचेत किया था कि वो घर के अंदर किसी से लड़ाई-झगड़ा न करें.
गौरव खन्ना के पिता ने आगे बताया, ‘हमें उम्मीद थी कि वह जीतेगा क्योंकि वह बहुत जिद्दी है, जो ठान लेता है, वो करके रहता है. पहले भी मास्टरशेफ में उसने यही किया था, वहां भी उसने सोच लिया था कि जीतना है, तो जीत लिया. यहां भी उसने पूरी मेहनत की और कुछ भी करने को तैयार रहा.’
About the AuthorPranjul Singh
प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 09, 2025, 06:06 IST
homeentertainment
BB ऑफर मिलने पर गौरव के पिता थे ना खुश, दी थी चेतावनी



