हीटवेव से जयपुर में टेंट वाले का गोदाम धधका, करोड़ों का नुकसान:पास के दूसरे गोदाम में भी फैली आग, फायर बिग्रेड की 18 गाड़ियों ने 4.30 घंटे में पाया काबू
निराला समाज टीम जयपुर।
विश्वकर्मा इलाके में स्थित जनता टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग लगने से करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया।
जयपुर में टेंट के एक गोदाम में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई। विश्वकर्मा थाना पुलिस ने फायर बिग्रेड की 18 गाड़ियों की मदद से करीब साढ़े चार घंटे में आग पर काबू पाया। आग से गोदाम में रखा करोड़ों रुपए का माल जलकर राख हो गया। आग से पास ही स्थित कोकरी गोदाम में नुकसान हुआ है। पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। जबकि लोगों का मानना है कि आग हीट वेव से लगी है।
CFO गौतम लाल ने बताया कि रोड नंबर-9 विश्वकर्मा में जितेंद्र गर्ग का जनता टेंट हाउस के नाम से गोदाम है। सुबह करीब 7:45 बजे अचानक बंद गोदाम के अंदर से धुआं उठने लगा। देखते ही देखते गोदाम में रखा सामान जलने लगा और आग ने विकराल रूप ले लिया। टेंट गोदाम से आग की भीषण लपटें उठती देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। विश्वकर्मा थाना पुलिस को टेंट गोदाम में आग की सूचना दी गई। पुलिस ने तुरंत बिजली बंद करवाकर फायर बिग्रेड डिपार्टमेंट को सूचना दी।
टेंट गोदाम के पास क्राकरी के गोदाम को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया।
क्राकरी गोदाम को भी चपेट में लिया
आग इतनी भीषण थी कि टेंट गोदाम के पास कोकरी के गोदाम को भी चपेट में ले लिया। फायर बिग्रेड के मौके पर पहुंच कर तुरंत कोकरी गोदाम की आग पर काबू पाया। पुलिस ने कोकरी गोदाम की तरफ से दीवार तोड़कर आग बुझाना शुरू किया। गोदाम में टेंट का काफी सामान होने के चलते आग की लपटें उठती रही।
18 दमकलों को आग पर काबू पाने में लगे 4:30 घंटे
फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने लगातार पानी की बौछार कर गोदाम की आग पर काबू पाना शुरू किया। पुलिस ने फायर बिग्रेड की 18 गाड़ियों की मदद से करीब 4:30 घंटे में आग पर काबू पाया। आग से गोदाम में रखा सारा सामान जलकर कबाड़ में तब्दील हो गया।
क्राकरी गोदाम की तरफ से दीवार तोड़कर आग पर काबू पाया गया।
हीट वेव से लगी गोदाम में आग
असिस्टेंट फायर ऑफिसर भंवर सिंह ने बताया- विश्वकर्मा निवासी जितेंद्र गर्ग के जनता टेंट हाउस नाम से गोदाम में आग लगी। जितेंद्र गर्ग ने आग से गोदाम में नुकसान का आंकलन कर बाद में देने की बात कही है। काफी बड़े एरिया में बने गोदाम में बड़ी संख्या में टेंट हाउस का सामान रखा था। टेंट हाउस में रखे सामान की कीमत करोड़ों रुपए है। आग लगने का कारण हीट वेव बताया जा रहा है।