Rajasthan
राजस्थान के गांव में आदमखोर पैंथर से दहशत, उदयपुर में हुआ कैद, पहचान अभी बाकी

बुधवार रात छाली पंचायत से करीब छह किलोमीटर दूर मजावद पंचायत के कुंडाऊ गांव में आदमखोर पैंथर घर के बाहर खेल रही 5 साल की बच्ची सूरज, पुत्री गमेरा गमेती को उठाकर जंगल में ले गया. आठ दिनों में पैंथर ने यह चौथा मानव शिकार किया था.