National

योग ट्रेनिंग के नाम पर आतंक की फैक्‍ट्री, 2047 तक भारत को इस्‍लामिक देश बनाने का टारगेट, सांस अटकाने वाले खुलासे – terror brainwash module under yoga centre garb rajasthan national investigation agency nia pfi chargesheet news

Last Updated:April 07, 2025, 17:27 IST

PFI Chargesheet News: नेशनल इन्‍वेस्टिगेशन एजेंसी यानी NIA ने प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. इसमें कई चौंकाने वाले खुलासे किए गए हैं. खासकर राजस्‍थान में योग सेंटर की आड़…और पढ़ेंयोग ट्रेनिंग के नाम पर आतंक की फैक्‍ट्री, PFI की बड़ी साजिश का पर्दाफाश

एनआईए ने प्रतिबंधित PFI के खिलाफ दाखिल चार्जशीट में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

हाइलाइट्स

राजस्‍थान में योग सेंटर की आड़ में आतंकवादी तैयार करने का खुलासासाल 2047 तक भारत को इस्‍लामिक राष्‍ट्र बनाने का रखा था टारगेटयुवाओं को दिखाए जाते थे गुजरात दंगे और मॉब लिंचिंग के वीडियो

नई दिल्‍ली. प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के खिलाफ नेशनल इन्‍वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने चार्जशीट दाखिल की है. जांच एजेंसी ने इसमें कई चौंकाने वाले खुलासे करते हुए PFI पर गंभीर आरोप लगाए हैं. एनआईए के सूत्रों ने बताया कि राजस्‍थान में केरल की तरह आतंकवादियों की फौज तैयार करने की साजिश रची जार ही थी. योग सेंटर की आड़ में युवक-युवतियों का ब्रेनवॉश किया जा रहा था. चार्जशीट में PFI के इस मॉड्यूल को लेकर सनसनीखेज दावे किए गए हैं. सूत्रों का कहना है कि गुजरात दंगों और मॉब‍ लिंचिंग का वीडियो दिखाकर युवाओं को बरगलाने का काम किया जा रहा था. उनका ब्रेनवॉश किया जा रहा था. इनका लक्ष्‍य साल 2047 तक भारत को इस्‍लामिक देश बनाना था. बता दें कि PFI के इस मॉड्यूल की जांच के दौरान इसका पता चलने का दावा किया गया है. एनआईए ने राजस्‍थान की एक अदालत में चार्जशीट दाखिल की है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 07, 2025, 17:26 IST

homenation

योग ट्रेनिंग के नाम पर आतंक की फैक्‍ट्री, PFI की बड़ी साजिश का पर्दाफाश

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj