गांव में पागल सियार का आतंक, 6 लोगों को किया जख्मी, फिर गांववालों ने किया ऐसा हाल..

भरतपुर के कलसाडा गांव में जंगल से आए एक पागल सियार ने गांव में आतंक मचा रखा है. जिससे गांव के लोग भयभीत हो गए हैं. यह सियार अचानक गांव की बस्ती में घुस आया है और चारों ओर दहशत का माहौल बन रखा है.
इस पागल सियार ने गांव के 6 लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया. इसके बाद गांव के लोग सियार का पीछा करने लगे और उसे ढूंढने की कोशिश की. बता दें की भरतपुर के कलसाडा गांव में एक पागल सियार जंगलों से आकर के गांव की बस्ती में घुस गया.
इसने गांव में आतंक मचा दिया और गांव के लोगो मे हड़कंप मच गया. इसने गांव के लोगो को जख़्मी भी कर दिया है. सियार को ढूंढने के लिए गाँव के लोग उसका पीछा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: तेन्दुए के बच्चे समझ कर डर गए थे लोग, जब पता चली सच्चाई तो पैरों के नीचे से खिसक गई जमीन!
स्थानीय निवासी रोहित पटवारी ने बताया कि सियार ने लक्ष्मण (पुत्र राजाराम), अमरचंद जाट, मोनू (पुत्र मुरारी जोशी), संतोष जाट, और दो महिलाओं को काटकर घायल कर दिया. इन घायलों को तत्काल इलाज के लिए हिंडौन और बयाना अस्पताल भेजा गया.
गांव के लोगों ने पागल सियार का पीछा करते हुए उसे जंगल और खेतों में ढूंढा. काफी छानबीन के बाद, सियार का पता चलने पर गांव के लोगों ने लाठी-डंडों से उसे मार गिराया. इसके बाद, गांव के लोगों ने राहत की सांस ली और गांव में शांति बहाल हो सकी.
ये भी पढ़ें: बिहार में नौकरी की बहार! फ्लिपकार्ट में बंपर जॉब, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, मिलेगी मोटी सैलरी
Tags: Local18
FIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 10:46 IST