उदयपुर में आदमखोर पैंथर का आतंक, महिला की मौत से ग्रामीणों में आक्रोश
उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर शहर में आदमखोर पैंथर का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है. बुधवार को भी आदमखोर पैंथर ने दो महिलाओं पर अटैक कर दिया था. एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. महिला की मौत के बाद परिवार और ग्रामीणों ने महिला का पोस्टमार्टम नहीं करने को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया. इसको लेकर उदयपुर के सभी जनप्रतिनिधि और वन विभाग के अधिकारी भी जिला मोर्चरी पहुंचे जहां पर समझाने के बावजूद भी काफी देर तक ग्रामीण विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नजर आए. समझाइस के बाद महिला का पोस्टमार्टम कराया गया.
खेत में काम कर रही महिलाओं पर किया था पैंथर ने अटैकआपको बता दें कि बुधवार को अपने खेत में काम कर रही दो महिलाओं पर पैंथर ने हमला कर दिया था. हमले में दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई. इसके बाद इन्हें उदयपुर MB अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें से लेपर्ड ने एक महिला मांगीबाई के गले पर अटैक किया था जिससे उनके गले पर गहरा घाव हो गया था. बुधवार शाम करीब 7:30 महिला ने एमबी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. दूसरी महिला केसीबाई के हाथ में घाव है उनका इलाज चल रहा है.
बता दें, इससे एक दिन पहले रात को पालड़ी गांव में लेपर्ड ने गाय के बछड़े का शिकार कर उसे मार डाला था. वहीं, तीन दिन पहले बड़ी गांव में भी लेपर्ड ने गाय के बछड़े का शिकार किया था. शहर के आसपास लेपर्ड के लगातार बढ़ते मूवमेंट से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. लोग रात के समय अकेले बाहर निकलने से डर रहे हैं.
पैंथर की बढ़ती गतिविधियों के कारण ग्रामीणों में भय का माहौल है. प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अपनी मक्के की फसल जल्द से जल्द काट लें, ताकि पैंथर के छिपने की जगह कम हो. इससे पहले, इस क्षेत्र के पैंथरों ने कभी इंसानों पर हमला नहीं किया था, लेकिन इस विशेष पैंथर का असामान्य व्यवहार पूरे क्षेत्र के लिए चिंता का विषय बन गया है.
FIRST PUBLISHED : October 17, 2024, 18:01 IST