दौसा में जंगली जानवरों का आतंक, दो पैंथरों की दहशत से सहमे फिर ग्रामीण, दो लोगों पर किया हमला

Last Updated:March 13, 2025, 08:04 IST
Panther’s Movement Dausa: दौसा जिले में जंगली जानवरों का आतंक बढ़ रहा है. सरिस्का से आए टाइगर को पकड़ने के बाद अब दो पैंथरों का डर है. ग्रामीणों ने वन विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताई है.X
घूमना गांव में पैंथर के पग मार्क देखते हुए लोग
हाइलाइट्स
दौसा में दो पैंथरों का आतंक, ग्रामीण सहमे.वन विभाग की लापरवाही पर ग्रामीणों में नाराजगी.मृतक बकरी चरवाहों के परिवारों को मुआवजा देने की मांग.
दौसा: जिले में जंगली जानवरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. सरिस्का क्षेत्र से भटकर आया एक टाइगर कुछ दिनों पहले दौसा जिले में पहुंचा था, जिसने कई लोगों को घायल कर दिया था. हालांकि, वन विभाग की टीम ने दो दिन की मशक्कत के बाद उसे पकड़ लिया. लेकिन अब एक नई समस्या सामने आई है. आज सुबह 6 बजे दौसा जिले के घूमना श्मशान घाट के पास दो पैंथरों को देखा गया, जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है.
ग्रामीणों के अनुसार, घूमना गांव में कुछ दिन पहले भी दो पैंथर्स ने बकरियों को अपना शिकार बना लिया था. वन विभाग को सूचना देने के बावजूद कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. इससे ग्रामीणों में नाराजगी है. उनका कहना है कि पैंथरों को सुरक्षित वन क्षेत्रों में छोड़ा जाए, ताकि गांव में भय का माहौल खत्म हो और आए दिन बकरियों का हो रहा शिकार रोका जा सके.
बकरी चरवाहों पर हमला, दो की मौतसिकराय उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत लाका के भगोरा गांव में भी पैंथरों का खतरा बढ़ रहा है. 24 जनवरी को दो बकरी चरवाहों पर हमला हुआ था, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस घटना को लेकर विधायक विक्रम ने विधानसभा में मांग उठाई है कि मृतक बकरी चरवाहों के परिवारों को वन विभाग की ओर से उचित मुआवजा दिया जाए. हालांकि, अब तक इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.
वन विभाग की लापरवाही पर ग्रामीणों का गुस्साघूमना गांव के मनीष, सेवाराम, ओम प्रकाश और केसर सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार वन विभाग से पिंजरा लगाकर पैंथरों को पकड़ने की मांग की, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. इतना ही नहीं, हाल ही में घूमना बांध के पास एक जरख (हाइना) को भी खेतों के पास मिट्टी में खेलते हुए देखा जाता है, जिससे ग्रामीणों में दहशत और बढ़ गई है.
श्मशान घाट में दिखे पैंथरजिस गांव पैंथरों को देखा गया है, वहां दिन और रात में अक्सर आवारा गायें घूमती रहती हैं. ग्रामीणों को आशंका है कि ये पैंथर इन गायों का शिकार करने के लिए आए थे, लेकिन सफल नहीं हो पाए. ऐसे में पैंथरों के दोबारा लौटने की संभावना बनी हुई है, जिससे लोगों में डर व्याप्त है.
ग्रामीणों की मांगपैंथरों को अन्य सुरक्षित वन क्षेत्रों में छोड़ा जाए मृतक बकरी चरवाहों के परिवारों को मुआवजा दिया जाए. वन विभाग तत्काल पिंजरा लगाकर पैंथरों को पकड़े. गांव में वन विभाग की टीम गश्त बढ़ाए. अगर जल्द ही इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीण बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे.
Location :
Dausa,Dausa,Rajasthan
First Published :
March 13, 2025, 08:04 IST
homerajasthan
दौसा में जंगली जानवरों का आतंक, दो पैंथरों की दहशत से सहमे फिर ग्रामीण