Rajasthan
राजस्थान का वो गहना जिसके बिना अधूरा है महिलाओं का श्रृंगार, परंपरा और खूबसूरती का प्रतीक टेवटा

नागौर का पारंपरिक गहना, दिवाली पर हर महिला की शोभा बढ़ाता है टेवटा
राजस्थान के नागौर क्षेत्र में टेवटा एक प्रमुख पारंपरिक गहना है, जिसे खास अवसरों और त्योहारों जैसे दिवाली, तीज और गणगौर पर महिलाएं पहनती हैं. यह गले में पहनने वाला चौकोर पेंडेंट वाला सुंदर गहना है, जो कुंदन, मोती और सोने की नक्काशी से सजाया जाता है. टेवटा पहनना वैवाहिक सुख, समृद्धि और लक्ष्मी के स्वागत का प्रतीक माना जाता है. दिवाली के समय इसका महत्व और बढ़ जाता है. नागौर के कारीगर पीढ़ियों से इसे बनाते आ रहे हैं और इस दौरान इसकी बिक्री में 25-30% तक की बढ़ोतरी होती है. यह गहना पारंपरिक पोशाक की शोभा को दोगुना कर देता है.
homevideos
नागौर का पारंपरिक गहना, दिवाली पर हर महिला की शोभा बढ़ाता है टेवटा
 



