Textile Hub Bhilwara Readymade Garment Cluster government Subsidy for setting up industry Readymade Garments Business
भीलवाड़ा. विश्व में टेक्सटाइल सिटी और उद्योग नगरी के नाम से विख्यात भीलवाड़ा अब अपना नाम रेडीमेड गारमेंट के क्षेत्र में भी बढ़ा रहा है. अब भीलवाड़ा जिले के उद्योगपति को रेडीमेड गारमेंट के क्षेत्र में काम बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है. भीलवाड़ा में रेडीमेड गारमेंट्स इंडस्ट्री भी क्लस्टर के रूप में विकसित हो सकती है. राज्य सरकार ने स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए एक जिला एक उत्पाद में भीलवाड़ा में टेक्सटाइल व रेडीमेड गारमेंट्स उद्योग का चयन किया है. एक जिला एक उत्पाद नीति-2024 भी घोषित कर दी. इसके तहत सरकार उद्योग लगाने के लिए सब्सिडी देगी. जिसमें अधिकतम 1 करोड़ रुपए निवेश वाले माइक्रो उद्योगों के लिए प्रोजेक्ट कोस्ट पर 25 प्रतिशत मार्जिन मनी का प्रावधान किया गया है. यह अधिकतम 15 लाख रुपए होगी.
रेडीमेड गारमेंट्स इंडस्ट्री में मिलेगा फायदा
अधिकतम 10 करोड़ रुपए निवेश के साथ शुरू होने वाले नए छोटे उद्योगों को 15 प्रतिशत व अधिकतम 20 लाख रुपए मार्जिन मनी मिलेगी. ऐसे में यह नीति टेक्सटाइल के मुकाबले रेडिमेड गारमेंट्स के क्षेत्र के लिए ज्यादा उपयोगी होगी. टेक्सटाइल क्षेत्र में अत्याधुनिक मशीनों के साथ स्पिनिंग, विविंग या प्रोसेसिंग यूनिट 10 करोड़ रुपए के निवेश से लगाना मुश्किल है. स्टेचिंग मशीनों की कीमत 50 हजार से 6 लाख तक है. रेडिमेड गारमेंट उद्योग का वर्तमान में 50 करोड़ रुपए मासिक का टर्नओवर है. रेडीमेड गारमेंट्स क्लस्टर बनने से यह कारोबार 200 करोड़ प्रति माह का हो सकता है. भीलवाड़ा में वर्तमान में सभी तरह के रेडिमेड गारमेंट्स बनाए जा रहे है. जिनमें स्कूल यूनिफॉर्म, कॉटन पेंट, फॉर्मल ड्रेस, टाउजर, मेडिकल यूनिफॉर्म व जिंस प्रमुख है. इस उद्योग में करीब 6000 कारीगर कार्यरत हैं. जिनमें करीब 2000 महिलाएं भी शामिल है. रेडिमेड उद्योग हमीरगढ़ ग्रोथ सेंटर, चित्तौडग़ढ़ रोड पर रीको फोर्थ फेज में स्थापित है.
भीलवाड़ा से पूरे देश में होती है सप्लाई
गारमेंट्स मैन्युफैक्चरर्स सोसायटी अध्यक्ष प्रकाश शर्मा ने कहा कि इस नीति के तहत भीलवाड़ा रेडीमेड गारमेंट्स क्लस्टर के रुप में विकसित हो सकता है. यहां कच्चे माल के साथ ही शूटिंग व डेनिम भी सुगमता से उपलब्ध है. वर्तमान में यहां रेडीमेड गारमेंट्स तैयार करने के लिए 80 से 100 इकाइयां कार्यरत है. जिनमें हर महीने करीब 20 लाख गारमेंट्स तैयार हो रहे हैं. प्रदेश के साथ ही देशभर के आर्डर मिलने से यहां के व्यापारियों की इस क्षेत्र में रुचि भी बढ़ी है. भीलवाड़ा रेडीमेड उद्योग को वर्तमान में राजस्थान के अलावा अहमदाबाद, दिल्ली, मुंबई व बैंगलोर तक ऑर्डर मिल रहे हैं. साथ ही रिलायंस, विमल, डी मार्ट, वी मार्ट, डोनियर, रेमंड व सियाराम जैसी कंपनियों के ऑर्डर भीलवाड़ा की रेडीमेड गारमेंट्स की इकाइयों में बन रहे हैं. ओडीओपी से भीलवाड़ा रेडीमेड गारमेंट्स के क्लस्टर के रूप में उभरने की उम्मीद बंधी है.
Tags: Bhilwara news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 7, 2024, 14:41 IST