thailand and banglore flowers are the first choice of youth on rose day – News18 हिंदी

कृष्णा कुमार गौड़/ जोधपुर. राजस्थान प्रदेश के अन्य जिलों की तरह सूर्यनगरी जोधपुर में भी वैलेंटाइन डे को लेकर बाजार गिफ्ट आइटम से लेकर लाल गुलाब के फूलों से गुलजार है. वैलेंटाइन डे पर अपने प्यार का इजहार करने के लिए जोधपुर के लोग इस बार थाईलैंड व बैंकॉक से आए गुलाब के फूलों से अपना प्रेम जता रहा है. वैलेंटाइन सप्ताह में आज का दिन गुलाब के लिए होता है.
मगर इस बार खास बात यह रही कि जोधपुर के बाजारों में विदेशी फूलों की डिमांड ज्यादा रही. बता दें कि जोधपुर के सरदारपुरा इलाके में कभी महज एक दुकान हुआ करती थी. मगर अब आधा दर्जन से अधिक दुकानों पर देसी विदेशी फूल खरीदने वालों की भीड़ उमड़ती है. वहीं वैलेंटाइन डे पर लाल गुलाब की बिक्री जोर पकड़ लेती है. वैलेंटाइन डे को लेकर गिफ्ट के बाजार में लोगों की लंबी लग रही है. वहीं इस बार लोग थाइलेंड के फूल खरीदते नजर आए.
परिवार को लोगों भी दे रहे गुलाब का फूल
कुछ लोगो ने अपने माता पिता के लिए खरीदे तो कुछ लोगो ने अपनी प्रेमी प्रेमिकाओं के लिए,लेकिन साथ ही गुलाब के बंच और बुके सीधे घर पर डिलीवरी के लिए कल्चर के आ जाने के बाद बुकिंग्स भी की गई. हालांकि जोधपुर में अब ट्रेंड बदल गया है और बदले ट्रेंड में गुलाब के फूल केवल प्रेमी प्रेमिका को ही नहीं बल्कि अपने परिवार के बुजुर्ग या छोटे भाई बहनों को भी गुलाब के फूल और गिफ्ट देकर भावनाओं का इजहार किया जाता है.
थाइलेंड, इंदौर, बैंगलोर के फूलों का क्रेज
फूल बेचने वालेने बताया कि हमारे जो गुलाब है वह थाईलेंड बैंगलोर इंदौर से आते है साथ ही जो बैंकॉक और अन्य राज्यो से भी फूल यहां पर आते है जिनकी बिक्री हो रही है और वेलेटाइन के पहले दिनरोजडेपर लोग इसको काफी पसंद कर रहे है.
.
Tags: Jodhpur News, Local18, Valentine Day
FIRST PUBLISHED : February 7, 2024, 11:28 IST