Entertainment
Thalapathy Vijay new upcoming film The Greatest Of All Time Will show | ‘लियो’ के बाद थलापति की आ रही नई धांसू फिल्म, विजय इस बार जमीन पर नहीं हवा में दिखाएंगे कलाबाजियां

मुंबईPublished: Jan 01, 2024 02:14:43 pm
Thalapathy Vijay New Upcoming Film: थलापति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बताया कि उनकी 68वीं फिल्म आ रही है। जानिए फिल्म का नाम और सब कुछ।
डबल रोल में दिखाएंगे एक्शन थलापति विजय
Thalapathy Vijay New Upcoming Film: साउथ फिल्म इंडस्ट्री में थलापति विजय के फैंस काफी हैं। जब उनकी नई फिल्म आती है, तो उनके फैंस बहुत जोर-शोर से उनका स्वागत करते हैं। उन्होंने अपने करियर में अब तक 67 फिल्में की हैं, जिनमें से बहुत सी फिल्में बड़े पर्दे पर चर्चा में रही हैं। पिछले साल, उनकी फिल्म लियो ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया और बहुत अच्छा कारोबार किया। अब उनकी 68वीं फिल्म की घोषणा हो चुकी है। आइए जानते हैं थलापति विजय की फिल्म का नाम।