Entertainment
8.2 रेटिंग वाली 24 साल पुरानी वो फिल्म, जिसकी कॉमेडी ने ऑडियंस को कर दिया क्रेजी, हर डायलॉग पर छूटेगी हंसी
02
‘हेरा फेरी’ बॉलीवुड की पॉपुलर और कामयाब फ्रेंचाइजी में से एक है. साल 2000 में आई इस फिल्म में अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी लीड रोल में नजर आए थे. इसके अलावा ओम पुरी, तब्बू, गुलशन ग्रोवर, मुकेश खन्ना, कुलभूषण खरबंदा, गोवर्धन असरानी, नम्रता शिरोडकर जैसे सितारे भी फिल्म का हिस्सा थे. (फोटो साभार: IMDb)