Entertainment
2023 की वो लो बजट हिट साइको थ्रिलर, जिसमें हीरो-विलेन का पता लगाना है मुश्किल, क्लाइमैक्स देख सिहर जाएंगे आप

01
साउथ फिल्मों का क्रेज भी हिंदी ऑडियंस पर काफी बढ़ा है. यही वजह है कि तमिल, कन्नड़,तेलुगू और मलयालम फिल्मों का ज्यादा से ज्यादा हिंदी में वर्जन भी रिलीज हो रही है, यानी साउथ के मेकर्स डबिंग पर भी अच्छा-खासा पैसा खर्च कर रहे हैं. ‘बाहुबली’, ‘आरआरआर’, पुष्पा’, ‘केजीएफ’ और ‘सालार’ जैसी फिल्मों ने हिंदी ऑडियंस पर रूल किया है. अब हम आपको एक साउथ फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जो कि सॉलिड साइको थ्रिलर है. (फिल्म पोस्टर)