‘वो मुलाकात किसी नतीजे पर नहीं पहुंची’, रणवीर सिंह को शक्तिमान नहीं, ये रोल देना चाहते थे मुकेश खन्ना
नई दिल्ली. दिग्गज एक्टर मुकेश खन्ना का शो ‘शक्तिमान’ काफी चर्चा में रहा. इसमें वह सुपरहीरो के रोल में आते थे. हाल ही में मुकेश खन्ना ने ‘शक्तिमान’ पर बन रही फिल्म में रणवीर सिंह को इस भूमिका के लिए मना करने के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने अपने पिछले बयानों को लेकर फैली गलतफहमियों को दूर किया और बताया कि उन्होंने आदित्य चोपड़ा की टीम को शक्तिमान के राइट्स देने से क्यों साफ इनकार कर दिया था.
न्यूज 18 इंग्लिश में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, मुकेश खन्ना कहा, ‘यह कहना गलत है कि मैंने उन्हें (रणवीर सिंह) को इंतजार करवाया. वह मुझसे मिलने प्यार से आए थे. यह मीटिंग फिक्स थी, जिसे सोनी ने आयोजित किया था. रणवीर मुझे यह समझाने आए थे कि वह शक्तिमान का किरदार निभा सकते हैं. यह पहली बार नहीं था जब उन्होंने इस भूमिका में दिलचस्पी दिखाई है.’
ठुकरा दिया था वाईआरएफ का ऑफरमुकेश खन्ना ने खुलासा किया कि प्रोडक्शन हाउस YRF ने ‘शक्तिमान’ के राइट्स खरीदने में दिलचस्पी दिखाई थी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था. उन्होंने बताया, ‘दस साल पहले आदित्य चोपड़ा की टीम ने मुझसे संपर्क किया और शक्तिमान के अधिकार देने की बात कही. उसी समय संयोगवश रणवीर सिंह की शक्तिमान की पोशाक में एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. मैंने उन्हें अधिकार देने से मना कर दिया, लेकिन प्रस्ताव रखा कि वे मेरे साथ मिलकर काम करें. मैं नहीं चाहता था कि वे इसे एक डिस्को ड्रामा में बदल दें.’
यह रोल देना चाहते थे मुकेश खन्नाउन्होंने रणवीर सिंह की तारीफ करते हुए कहा, ‘रणवीर ऊर्जा से भरे हुए हैं और उन्होंने मुझसे 3 घंटे तक दिल से बात की. उन्होंने मुझे बताया कि उन्हें अपनी पहली फिल्म कैसे मिली और शाक्तिमान का किरदार कैसे निभाएंगे, यह भी दिखाया. मैं सच में उन्हें तमराज किलविश का किरदार निभाने के लिए कहना चाहता था. वह मुझे यह यकीन दिलाना चाहते थे कि वह शाक्तिमान का किरदार निभा सकते हैं. हालांकि, वह मुलाकात किसी नतीजे पर नहीं पहुंची.’
न हीरो और न ही विलेन, हीरोइन के नाम पर बनी फिल्म, सनी देओल ने जीता नेशनल अवॉर्ड, हाथ मलते रह गए थे ऋषि कपूर
रणवीर सिंह को लेकर क्या बोले?मुकेश खन्ना ने आगे कहा, ‘यह एक गलतफहमी थी कि मैंने उन्हें इंतजार नहीं कराया. उन्होंने मुझसे 3 घंटे तक लगातार बात की. मैं उतना बड़ा अभिनेता नहीं हूं कि उन्हें इतना लंबा इंतजार कराऊं. बाद में वह अपनी प्रमोशनल टीम के साथ वापस आए और यहां तक कि उनके पीआर मैनेजर ने भी मुझे समझाने की कोशिश की कि आज के समय में क्या काम करता है.’
90 के दशक में पॉपुलर था शक्तिमान शोबता दें कि मुकेश खन्ना का ‘शक्तिमान’ शो 1990 के दशक के अंत से लेकर 2000 के शुरुआती सालों तक प्रसारित हुआ था. इसे भारत का पहला सुपरहीरो शो माना जाता है. इसे मुकेश खन्ना ने बनाया था और लीड रोल में भी नजर आए थे. इस शो में मेन विलेन का नाम तामराज किलविश था.
Tags: Entertainment news., Mukesh khanna, Ranveer Singh
FIRST PUBLISHED : December 15, 2024, 19:54 IST