1974 की वो फिल्म, एक्टर का नाम सुनते ही डिस्ट्रिब्यूटर ने जिसे खरीदने से किया था इनकार, आज वो बन बैठा सुपरस्टार
नई दिल्ली. बॉलीवुड का शहंशाह बनने के लिए अमिताभ बच्चन को काफी संघर्ष करना पड़ा है. मेकर्स उन्हें तरह-तरह के ताने मारते थे, किसी ने उनकी कद काठी पर सवाल उठाया तो कोई उनकी आवाज को लेकर उन्हें रिजेक्ट कर देता था. साल 1974 में एक फिल्म से ही उन्हें बाहर कर दिया गया था. इस बात का खुलासा अरुणा ईरानी ने किया था.
आज एक्टिंग की दुनिया के बादशाह माने जाने वाले अमिताभ बच्चन को कभी फिल्मों से बाहर कर दिया जाता था या उनका मजाक उड़ाया जाता था. एक फिल्म तो ऐसी भी थी जिसकी आधी से ज्यादा शूटिंग होने के बाद भी उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. मेकर्स का कहना था कि अमिताभ के नाम पर डिस्ट्रिब्यूटर ने फिल्म को खरीदने से इनकार कर दिया था. इसलिए उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया था.
‘तुम नहीं होती तो मैं माधुरी दीक्षित से शादी करता’, बैक-टू-बैक हिट देने वाला स्टार, 1 फोन कॉल ने बर्बाद किया करियर
आधी से ज्यादा शूट हो चुकी थी फिल्म जितेंद्र संग कारवां जैसी ब्लॉकबस्टर में नजर आ चुकीं अरूणा इरानी ने एक रियलिटी शो में खुद इस बात का खुलासा किया था. उन्होंने बताया थाकि वो महमूद के साथ किसी फिल्म की शूटिंग कर रही थीं. तभी अमिताभ बच्चन की एंट्री हुई वह बहुत मायूस होकर स्टूडियो पहुंचे. उस दौरान वहां फिल्म मेकर कुंदर कुमार मौजूद थे. अरूणा इरानी के मुताबिक थोड़ी देर बाद अमिताभ बच्चन जब बाहर आए उनसे पूछा गया कि क्या माजरा है. उन्होंने बताया कि पांच रील शूट होने के बाद उन्हें फिल्म से बाहर किया जा रहा है. मेकर्स ने उनसे कहा कि वो खुद ये चिट्ठी लिखकर दें कि अपनी मर्जी से ये फिल्म छोड़ रहे हैं.
साल 1974 में रिलीज हुई थी फिल्मसाल 1974 में आई जिस फिल्म से बिग बी को बाहर किया जा रहा था, वह फिल्म थी, ‘दुनिया का मेला’. इस फिल्म में संजय खान ने लीड रोल निभाया था. फिल्म के मेकर्स ने इस बात को सामने रखा था कि अमिताभ बच्चन के नाम से कोई डिस्ट्रिब्यूटर फिल्म खरीदने को तैयार नहीं हैं. इसलिए मजबूरी में उन्हें आउट करना पड़ा. इसके अगले ही साल ही फिल्म जंजीर रिलीज हुई और अमिताभ बच्चन रातोंरात स्टार बन गए.
Tags: Amitabh bachchan, Bollywood actors, Entertainment Special
FIRST PUBLISHED : September 12, 2024, 07:40 IST