बालकनी में खेल रही थी 3 साल की मासूम, अचानक परिवार में आई ऐसी खबर, मच गई चीख पुकार, बेटी को लेकर भागे…

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 17, 2025, 11:52 IST
पाली में 3 साल की जैनम दूसरी मंजिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई. बाइक सवार फारूख ने उसे देखा और परिवार को सूचित किया. बच्ची का ऑपरेशन जोधपुर एम्स में चल रहा है.X
बच्ची की खबर सुन लग गई भीड़
हाइलाइट्स
पाली में 3 साल की बच्ची दूसरी मंजिल से गिरी.बच्ची का ऑपरेशन जोधपुर एम्स में होगा.बाइक सवार फारूख ने बच्ची को देखा और परिवार को सूचित किया.
पाली. हमारे परिवार में घर के अंदर खेल रहे बच्चों को ध्यान रखना कितना जरूरी है वह सीख हमें ये वीडियो देता नजर आ रहा है. एक 3 साल की मासूम बच्ची किस तरह से खेलते-खेलते दूसरी मंजिल की बालकनी से नीचे गिर गई. करीब 50 सेकेंड तक वह गली में ही पड़ी रही. इसी बीच गली से गुजर रहे बाइक सवार ने बच्ची को देखा. इसकी जानकारी मिलते ही घर-परिवार में चीख-पुकार मच गई. मामला पाली के कोतवाली इलाके के नवलखा रोड का है. बच्ची के गिरने की घटना पड़ोस के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जैनम के गिरने के बाद उसके शरीर में हरकत नहीं हुई है. इस बच्ची के सिर पर गंभीर चोट भी लगी है जिसका ऑपरेशन अब जोधपुर के एम्स में किया जाएगा.
बच्ची के रिश्तेदार जावेद जिलानी की मानें तो मेरे रिश्तेदार इरफान खान कोतवाली थाना इलाके के नवलखा रोड स्थित बस्ती में रहते हैं. इरफान की बेटी जैनम घर की दूसरी मंजिल पर बालकनी में खेल रही थी. परिवार के लोग काम में लगे थे. बच्ची की तरफ किसी का ध्यान नहीं गया. खेल-खेल में वह बालकनी की रेलिंग के बीच से गली में आकर गिरी.
यह भी पढ़ें- घर पर हो रहा था बेटे का इंतजार, तभी बजी फोन की घंटी, आप नीरज के पापा बोल रहे हैं? आवाज सुनते ही पिता के उड़ गए होश
एम्स में होगा बच्ची के सिर का ऑपरेशनअगर यह व्यक्ति गली से नहीं गुजरता तो किसी को बच्ची के बारे में पता ही नहीं चलता. गली से गुजर रहे बाइक सवार फारूख ने बच्ची को गली में बेहोश पड़ा देखा. उन्होंने उसे गोद में उठाया. इसकी जानकारी उन्होंने जैनम के परिवार वालों को दी. बच्ची को फौरन बांगड़ हॉस्पिटल ले जाया गया. बच्ची के सिर में गंभीर अंदरूनी चोट लगी. एक हाथ भी फ्रैक्चर हुआ है. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर हालत में जोधपुर एम्स रेफर कर दिया. एम्स में उसके सिर के ऑपरेशन की तैयारी है.
Location :
Pali,Pali,Rajasthan
First Published :
February 17, 2025, 11:26 IST
homerajasthan
बालकनी में खेल रही थी 2 साल की मासूम, अचानक आई ऐसी खबर…मच गई चीख पुकार