डिंपल कपाड़िया संग ब्लॉकबस्टर देने वाला एक्टर, बेटे का काम देख हुआ था गदगद, टैलेंट देख बोले- ‘बेटा तो मेरा है’

नई दिल्ली. दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर अपने बेटे रणबीर कपूर पर काफी गर्व करते थे. जब उन्होंने रणबीर की फिल्म ‘रॉकस्टार’ देखी थी तो वह फूले नहीं समाए थे. जब उनके बेटे रणबीर कपूर को इम्तियाज अली की ‘रॉकस्टार’ में देखा गया तो वह रणबीर की तारीफ करते नहीं थक रहे थे.
साल 2011 में रणबीर कपूर इम्तियाज अली की ‘रॉकस्टार’ में नजर आए थे. इस फिल्म में उन्होंने एक लवर की भूमिका निभाई थी. ये फिल्म रणबीर के करियर के लिए तो ये फिल्म वरदान साबित हुई थी. उनकी फिल्म और इसके गाने को लोगों के साथ-साथ समीक्षकों को भी काफी पसंद किया गया था. हाल ही में एक इंटरव्यू में, पत्रकार मयंक शेखर ने एक दिल छू लेने वाला किस्सा शेयर किया है.
‘मैंने किसी से अवॉर्ड नहीं छीना’, ताउम्र सुपरस्टार को रहा पछतावा, कभी अमिताभ बच्चन की सफलता का बना था रोड़ा
फूले नहीं समाए थे ऋषि कपूर‘सिट विद हिट लिस्ट’ को दिए इंटरव्यू में बातचीत के दौरान मयंक शेखर ने ऋषि कपूर से जुड़ा एक यादगार किस्सा शेयर किया था. ‘रॉकस्टार’ की रिलीज के बाद ऋषि कपूर ने मयंक को एक नहीं, बल्कि तीन बार फोन किया था. ऋषि कपूर ने इस बातचीत में कहा था कि उन्हें रणबीर पर गर्व है. आपकी ‘रॉकस्टार’ की समीक्षा मैंने पढ़ी. इस कॉल में ऋषि कपूर रणबीर की तारीफ सुन फूले नहीं समाए थे.
जब बोले -ऋषि कपूर ‘बेटा तो मेरा ही है’इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनी ‘रॉकस्टार’ के रिव्यू का जिक्र मयंक शेखर ने किया था. इस दौरान मयंक ने बताया था कि कैसे रॉकस्टार की समीक्षा पढ़ने के बाद ऋषि कपूर ने उन्हें एक या दो नहीं बल्कि तीन-तीन बार फोन किया था और ऋषि कपूर इतने खुश थे कि वो बात करते-करते कह रहे थे कि आखिर बेटा तो मेरा ही है.
बता दें कि साल 2011 में आई रॉकस्टार को लोगों ने काफी पसंद किया था. इस फिल्म के गाने भी काफी पसंद किए गए थे. फिल्म में रणबीर कपूर ने अपने किरदार के साथ पूरी तरह न्याय किया था. रणबीर कपूर के करियर के लिए ये फिल्म संजीवनी बूटी साबित हुई थी.
Tags: Bollywood news, Entertainment news., Rishi kapoor
FIRST PUBLISHED : August 17, 2024, 19:34 IST