‘सुंदरपांडियन’ फिल्म में लक्ष्मी मेनन के साथ आई एक्ट्रेस, अब कैसी दिखती हैं, जानते हैं?

Last Updated:May 20, 2025, 07:13 IST
Actress Look Changed : सिनेमा की दुनिया में बहुत सी ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने पर्दे पर आकर लीड रोल तो कभी नहीं निभाया, लेकिन कभी हीरोइन की बहन तो कभी दोस्त बनकर काल कर दिया. हिंदी सिनेमा से लेकर साउथ सिनेमा…और पढ़ें
नई दिल्ली. 2012 में शशिकुमार की फिल्म ‘सुंदरपांडियन’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म का निर्देशन एस.आर. प्रभाकरन ने किया था. फिल्म में लक्ष्मी मेनन, विजय सेतुपति, सूरी और अन्य कलाकारों ने अभिनय किया था. एन.आर. रघुनंदन ने संगीत दिया था.
इस फिल्म को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी. यह फिल्म गांव की कहानी पर आधारित थी, जिसमें दोस्तों के बीच होने वाले धोखे को दिखाया गया था. फिल्म के कॉमेडी सीन और गाने आज भी लोगों को पसंद आते हैं.
इस फिल्म में लक्ष्मी मेनन के साथ सहायक भूमिका में एक अभिनेत्री ने दर्शकों का ध्यान खींचा था. भले ही उनके डायलॉग्स छोटे थे और सीन भी कम थे, लेकिन उनकी टाइमिंग ने सबका ध्यान खींचा.
फिल्म में उन्होंने ‘यंग मथी’ का किरदार निभाया था. उनका असली नाम नीथू नीलांबरन (Neethu Neelambaran) है. केरल से ताल्लुक रखने वाली नीथू ने ‘सुंदरपांडियन’ के बाद बड़े पर्दे पर ज्यादा काम नहीं किया.
हालांकि, उनके फैंस जानना चाहते हैं कि अब वह कैसी दिखती हैं. उनकी तस्वीरें देखकर फैंस हैरान रह गए हैं. केरल की पारंपरिक ड्रेस में वह बिल्कुल बदल गई हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
‘सुंदरपांडियन’ फिल्म ज्यादातर बस में घूमती है. बस में लक्ष्मी मेनन के साथ बैठे नीथू नीलांबरन के रिएक्शन और शशिकुमार को दिए गए उनके डायलॉग्स ने सहायक भूमिका में भी उन्हें यादगार बना दिया. इसके बाद उनके कोलिवुड में काम करने की उम्मीद थी, लेकिन उनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली.
homeentertainment
‘सुंदरपांडियन’ फिल्म में लक्ष्मी मेनन के साथ आई एक्ट्रेस, अब कैसी दिखती हैं?