The administration knew that there would be a jam, yet the IT Day prog | प्रशासन को पता था जाम लगेगा, फिर भी आईटी दिवस कार्यक्रम शहर के हृदय स्थल पर रखवाया
जयपुरPublished: Mar 21, 2023 07:00:44 pm
जेएलएन मार्ग, टोंक रोड, झालाना बाइपास और आस-पास के क्षेत्र में दिनभर रहा जाम
The administration knew that there would be a jam, yet the IT Day prog
जयपुर. आईटी दिवस के चलते जेएलएन मार्ग बंद कर दिए जाने से लाखों वाहन चालक और उनमें सवार लोग दिनभर जाम में फंसने के साथ रेंग-रेंगकर चलने को मजबूर रहे। जेएलएन मार्ग पर बजाज नगर कट से गांधी सर्कल तक आईटी दिवस के चलते सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक यातायात बंद कर दिया गया। इससे जेएलएन मार्ग के लाखों वाहन चालकों को टोंक रोड, झालाना बाइपास और आस-पास के मार्गों पर डायवर्ट कर दिया। इससे जेएलएन मार्ग सहित टोंक रोड, झालाना बाइपास व आस-पास के क्षेत्रों में दिनभर जाम लगा रहा। हालात यह रहे कि एक किलोमीटर की दूरी तय करने में लोगों को आधा घंटे से अधिक का समय लगा। जाम में फंसे लोगों ने कहा कि प्रशासन को पता है कि आईटी दिवस यहां करवाने से पूरे क्षेत्र में जाम की स्थिति बनी रहेगी। इसके बावजूद कार्यक्रम यहां करवाया।