सड़क पर सायरन बजाते जा रही थी एम्बुलेंस, तभी पुलिस ने खोल दिया दरवाजा, मरीज की जगह अंदर मिली ऐसी चीज

भारत में पिछले कुछ सालों से गौ तस्करी के मामले काफी बढ़े हैं. या तो पहले तस्करी कम की जाती थी या फिर अब पुलिस और प्रशासन इस बारे में काफी सख्त हो गए हैं. चूंकि, भारत में गौ मांस पर प्रतिबंध है, इस वजह से लोग तस्करी के जरिये इसे एक जगह से दूसरे जगह भेजते हैं. इसके लिए तस्कर ऐसे जुगाड़ अपनाते हैं कि देखने वाले भी हैरान रह जाते हैं. हाल ही में राजस्थान के दौसा जिले में पुलिस की मुस्तैदी की वजह से गौ माता की जान बचाई जा सकी.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गौ तस्कर एम्बुलेंस के जरिये तस्करी कर रहे हैं. जानकारी के आधार पर जब पुलिस ने एम्बुलेंस का पीछा किया तो तस्कर गाड़ी को भगाने लगे. कुछ दूर पीछा करने के बाद पुलिस को एम्बुलेंस खाली रास्ते में मिली. तस्कर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए थे. जब पुलिस ने एम्बुलेंस का दरवाजा खोला तो अंदर गाय को ठूंसकर भरा हुआ था. इसे दौसा के रास्ते बाहर भेजा जा रहा है. लेकिन किसी ने इसकी सूचना पहले ही पुलिस को दे दी.
गाड़ी छोड़ भागे तस्करदौसा पुलिस ने गौ तस्करों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वो भाग निकले. मटवास गांव के पास पुलिस ने भरतपुर के नंबर वाले एम्बुलेंस का पीछा किया. नीली बत्ती के साथ एम्बुलेंस तेजी से सड़क से जा रही थी. लेकिन पुलिस को जानकारी मिल गई कि इस गाड़ी में मरीज नहीं, गाय को ले जाया जा रहा था. पुलिस को देखकर गौ तस्कर गाड़ी दौड़ाने लगे. इस दौरान एम्बुलेंस का टायर फट गया. जिसके कारण तस्कर गाड़ी छोड़कर भाग गए. पुलिस को एम्बुलेंस से एक गाय और एक देसी कट्टा मिला.
घायल थी गायटायर फटने की वजह से तस्कर गाड़ी छोड़कर भाग निकले. पुलिस ने अंदर बंद गौ माता को तुरंत अस्पताल भिजवाया. गौ माता घायल थी. गौशाला में उनका इलाज चल रहा है. थाना प्रभारी गोपाल शर्मा ने बताया कि गाड़ी पर भरतपुर का नंबर लगा है. पुलिस की सतर्कता की वजह से अब गौ तस्कर ऐसे वाहन का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे किसी को शक ना हो. छोटे वहां और एम्बुलेंस का इस्तेमाल तस्करी के लिए धड़ल्ले से किया जा रहा है.
Tags: Beef smuggling, Cow Smuggler Arrested, Dausa news, Shocking news
FIRST PUBLISHED : August 7, 2024, 12:53 IST