अक्खड़ एक्टर, जिसने उड़ाई अमिताभ-धर्मेंद्र से सलमान तक की धज्जियां, खुद रहा इन 7 सितारों का मुरीद
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक ऐसी इंडस्ट्री है, जिसमें हर रोज न जाने कितने सितारे बनते हैं और न जाने कितने सितारे टूट कर बिखर जाते हैं. यहां नाम कमाने के लिए रोजाना सैकड़ों युवा आते हैं, लेकिन उनमें से कुछ एक ही ऐसे होते हैं जो दर्शकों के दिलों पर राज कर पाते हैं. आज हम एक ऐसे सितारे की बात कर रहे हैं जिसने न सिर्फ अपने अभिनय और डायलॉग से कई दशकों तक ऑडियंस के दिलों पर राज किया बल्कि उनका सहज अंदाज और अक्खड़ अंदाज किसी को भी दीवाना बना देता था. इस एक्टर ने एक-दो नहीं 10 से 12 सुपरस्टार्स के साथ पंगा लिया. वो खुद एक-दो नहीं कई सितारों का मुरीद था. ये एक्टर और कोई नहीं ‘हीर-रांझा’ एक्टर राजकुमार हैं.
बॉलीवुड के ‘जानी’ यानी राजकुमार के डायलॉग आज भी याद किए जाते हैं. वो दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके किस्से कहानियों को लोग आज भी बड़े चाव से पढ़ते हैं. अमिताभ बच्चन, गोविंदा, धर्मेंद्र से लेकर सलमान खान तक की समाज के सामने धज्जियां उड़ाने वाले एक्टर एक-दो नहीं सात नामी सितारों के बड़े फैन थे. हैरान हो गए न? लेकिन ये सच है. इस बात को उन्होंने खुद कबूल किया था.
जब राजकुमार ने बताया उनका फेवरेट स्टार कौन है?राजकुमार उन सितारों में से एक थे, जिनके डायलॉग और स्टाइल आज तक युवा कॉपी करते हैं. ‘पाक़ीज़ा’ से लेकर फिल्म ‘तिरंगा’ तक उनके अभिनय का कोई सानी दिखाई नहीं देता, लेकिन फिल्मों में राजकुमार की पर्सनैलिटी जितनी दमदार थी, असल जिंदगी में वह उतना ही दिलचस्प करैक्टर थे. आजकल दर्शकों को उनकी खूब याद आ रही है, क्योंकि उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो बता रहे हैं कि उनका फेवरेट सितारा कौन है.
इन 4 एक्टर को पसंद करते थे राजकुमारएक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उनका फेवरेट सितारा कौन है. इंटरव्यू का एक छोटा सा क्लिप वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राजकुमार पूरे काले लिबास में नजर आ रहे हैं. हाथ में उनका स्टाइलिश शिगार है. वीडियो में राजकुमार का स्वैग देखते ही बन रहा है. इस इंटरव्यू में राजकुमार से सवाल किया जाता है कि इंडस्ट्री में उनका फेवरेट स्टार कौन है? जिसका जवाब देते हुए राजकुमार कहते हैं कि राज कपूर साहब को वह उनके अंदाज के कारण पसंद करते हैं. इसके बाद वह दिलीप कुमार, देवानंद और अशोक कुमार को भी अपना फेवरेट बता देते हैं.