19 साल पुरानी ब्लॉकबस्टर, बला की खूबसूरत हसीना ने हिला दिया बॉक्स ऑफिस, सादगी का विदेशों में भी होने लगा था जिक्र

Last Updated:November 10, 2025, 11:33 IST
सूरज बड़जात्या 19 साल पहले एक ऐसी फिल्म लेकर आए थे, जिसमें बला की खूबसूरत एक्ट्रेस ने सबका मन मोह लिया था. फिल्म का नाम है ‘विवाह’. आज भी लोगों के दिलों में ये फिल्म उतनी ही ताजा है जितनी उस वक्त थी. शाहिद कपूर और अमृता राव की सादगी भरी जोड़ी ने इस फिल्म में प्यार का एक ऐसा रूप दिखाया था, जिसे देख दर्शक भावुक हो गए थे.फिल्म को आज 19 साल पूरे हो चुके हैं.
ख़बरें फटाफट
आज भी नहीं भूल पाए लोग
नई दिल्ली. सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी ‘विवाह’ ने अरेंज मैरिज की पवित्रता और सच्चे रिश्ते की खूबसूरती को इस अंदाज में पेश किया था कि लोग इस फिल्म के मुरीद हो गए थे. खासतौर पर लीड हीरोइन अमृता राव और शाहिद कपूर की जोड़ी ने तो बॉक्स ऑफिस हिला दिया था.
अमृता की फिल्म ‘विवाह’ को रिलीज हुए पूरे 19 साल हो गए हैं. सोमवार को फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म के पुराने लम्हों को याद करते हुए फैंस को एक बार फिर इमोशनल कर दिया. सूरज बड़जात्या ने इस खास मौके पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘दोनों की पहली मुलाकात की झिझक, रिश्ता तय होने की सादगी और वो दिल को छू लेने वाला इजहार, ‘मुझे हक है’. ‘विवाह’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक एहसास है.
शाहिर कपूर और अमृता की जोड़ी ने रचा इतिहास
साल 2006 में आई सूरज बड़जात्या की फिल्म के गाने और डायलॉग्स आज भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते रहते हैं. सूरज बड़जात्या की इस फिल्म में शाहिद कपूर और अमृता राव के अलावा आलोक नाथ, अनुपम खेर, सीमा बिस्वास, अमृता प्रकाश, लता सबरवाल, समीर सोनी और मोहनीश बहल जैसे कलाकार भी नजर आए थे. फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री और सादगी पर लोग दिल हार बैठे थे.
फिल्म के गानों ने भी जीता था दिल
विदेशों में भी अमृता को पसंद करने लगे थे लोग
अमृता राव ने अपने एक इंटरव्यू में खुद इस बात का खुलासा किया था कि फिल्म में पूनम का रोल निभाने के बाद उनके विदेशों से भी रिश्ते आने लगे थे. लोग विदेश से अपनी गाड़ी और घर के फोटोज भेजने लगे थे. सब मुझे अपने घर की बहू बनाने के लिए मुझे लेटर लिखा करते थे. गौरतलब है कि अमृता राव की सादगी का विदेशों में भी जिक्र होने लगा था. फिल्म में उन्होंने जो रोल निभाया उसे लोगों ने इतना पसंद किया था कि लोग उससे रिलेट करने लगे थे.
बता दें कि यह फिल्म शाहिद और अमृता की सुपरहिट फिल्मों में से एक मानी जाती है. ‘विवाह’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी और आज भी टीवी पर आने पर दर्शक इसे पूरा देखते हैं.शाहिद और अमृता इससे पहले भी साथ काम कर चुके हैं. दोनों ‘इश्क विश्क’, ‘वाह! लाइफ हो तो ऐसी’ और ‘शिखर’ जैसी फिल्मों में साथ नजर आए थे. अब शाहिद कपूर जल्द ही ‘ओ रोमियो’ फिल्म में दिखाई देंगे. वहीं अमृता राव हाल ही में ‘जॉली एलएलबी 3’ में नजर आई थीं.ट
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
November 10, 2025, 11:33 IST
homeentertainment
19 साल पुरानी ब्लॉकबस्टर, बला की खूबसूरत हसीना ने हिला दिया बॉक्स ऑफिस



