साल 2011 की BLOCKBUSTER फिल्म, थिएटर्स में दोबारा देगी दस्तक, बॉक्स ऑफिस पर मचेगा हंगामा
नई दिल्ली. फेमस फिल्ममेकर रोहित शेट्टी ‘सिंघम’ फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ लेकर आ रहे हैं. इसमें अजय देवगन एक बार फिर एक्शन अवतार में नजर आएंगे. वैसे ‘सिंघम अगेन’ की रिलीज को भी अभी काफी दिन बाकी हैं, लेकिन उससे पहले ही दर्शक सिनेमाघरों में बाजीराव सिंघम को देख पाएंगे. दरअसल, रोहित शेट्टी ने ऐलान किया है कि कॉप फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म ‘सिंघम’ इसी महीने यानी अक्टूबर में सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
रोहित शेट्टी ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अजय देवगन की ‘सिंघम’ की री-रिलीज डेट का ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि फिल्म 18 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. मेकर्स ने एक प्रेस नोट भी जारी किया है जिसमें लिखा है, ‘सिंघम को फिर से थिएटर में लाने का फैसला फैंस की भारी मांग के कारण लिया गया है, जो बिग स्क्रीन पर इस मसाला एंटरटेन फिल्म को फिर से देखना चाहते हैं, खासकर ‘सिंघम अगेन’ की रिलीज से पहले.’