रिश्ता पक्का करने आने वाले थे लड़के वाले, उससे पहले लड़की ने पलट दी बाजी, परिजनों को दिया जोर का झटका धीरे से

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 13, 2025, 12:35 IST
Churu Latest News : सोशल मीडिया के जरिये जवां हुई प्रेम कहानी भी कई तरह रंग दिखाती है. यह कई बार कुछ ही दिनों में बिखर जाती है तो कई बार निखर भी जाती है. चूरू में ऐसी ही एक प्रेम कहानी सामने आई जो मुक्कमल तो हो…और पढ़ें
विजया की प्रेमी से इंस्टाग्राम पर मुलाकात हुई थी.
हाइलाइट्स
चूरू में सोशल मीडिया से शुरू हुई प्रेम कहानी ने नया मोड़ लिया।विजया पूनिया ने प्रेमी रामगोपाल संग गाजियाबाद में शादी की।परिजनों ने विजया पर चोरी का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया।
चूरू. राजस्थान के चूरू में एक और सोशल मीडिया वाली लव स्टोरी सामने आई है. यहां एक लड़का अपनी पड़ोसी लड़की की इस्टाग्राम पोस्ट को लगातार लाइक करता था. इससे लड़की उससे इम्प्रेस हो गई. बाद में दोनों प्यार के सागर में खो गए. लेकिन लड़की के परिवार वालों को उनकी यह प्रेम कहानी रास नहीं आई. उन्होंने लड़की का दूसरी जगह रिश्ता तय करने का प्लान बनाया. लड़की को देखने के लिए लड़के के परिवार वाले आने ही वाले थे. लेकिन उससे पहले लड़की ने परिजनों को तगड़ा झटका देते हुए घर छोड़ दिया और प्रेमी का हाथ थाम लिया. इससे खफा हुए परिजनों ने दोनों की तलाश शुरू की तो खौफजदा यह प्रेमी जोड़ा पुलिस की शरण में पहुंच गया.
जानकारी के अनुसार चूरू जिले के सरदारशहर की 21 साल की विजया पूनिया ने गाजियाबाद जाकर अपने प्रेमी रामगोपाल प्रजापत (28) संग लव मैरिज कर ली है. उसने अपने परिवार पर सरदारशहर थाने में झूठा मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगाया है. रामगोपाल प्रजापत भी सरदारशहर का ही रहने वाला है. दोनों ने गाजियाबाद के आर्य समाज में शादी की है. बीते 2 फरवरी को विजया को देखने और रिश्ता पक्का करने के लिए लड़के वाले आने वाले थे. लेकिन उससे पहले ही विजया ने पूरी कहानी उलट दी.
4 साल से चल रही थी दोनों की प्रेम कहानीविजया पूनिया ने बताया कि रामगोपाल प्रजापत ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीएससी की है. वह अब एक फाइनेंस कंपनी में कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव के रूप में काम करता है. विजया ने बताया कि उसने 12वीं तक पढ़ाई की है. विजया और रामगोपाल का घर पास पास ही है. दोनों की 4 साल पहले सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर जान-पहचान हुई थी. रामगोपाल उसकी इंस्टाग्राम पोस्ट को लाइक करता था. उसके बाद दोनों की मोबाइल पर बातें होने लगी.
प्रेम कहानी का खुलासा हुआ तो घरवालों पीटाकरीब 2 महीने पहले विजया के परिजनों ने उसे इंस्टाग्राम पर रामगोपाल से चैट करते हुए पकड़ लिया था. इसके बाद उसके साथ मारपीट की गई और उसका फोन भी छीन लिया गया. घर वालों ने धमकी दी कि वह आगे से रामगोपाल से बात नहीं करेगी. विजया ने बताया कि परिवार के लोग उसका रिश्ता दूसरी जगह करना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने लड़का देख भी लिया. पिछली 2 फरवरी को उसके रिश्ते को पक्का करने के लिए लड़के वाले आने वाले थे.
परिजनों ने लगाया विजया पर चोरी का आरोपबकौल विजया वह रामगोपाल के अलावा किसी से भी शादी नहीं करना चाहती थी. लिहाजा उसने घर छोड़ दिया और रामगोपाल के साथ गाजियाबाद आ गई. वहां दोनों ने आर्य समाज में शादी कर ली और कोर्ट से कागजात भी बनवा लिए. इस बीच विजया के लापता होने पर उसके परिवार वालों ने सरदारशहर थाने में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया. रिपोर्ट में परिजनों ने आरोप लगाया कि विजया अपने साथ सोने-चांदी की ज्वेलरी और नगदी चोरी करके गई है. विजया ने बताया कि वह अपने घर से पहने हुए कपड़ों में ही निकली थी. उसने किसी तरह की नगदी और ज्वेलरी की चोरी नहीं की है.उसे रामगोपाल के अलावा कुछ नहीं चाहिए.
Location :
Churu,Churu,Rajasthan
First Published :
February 13, 2025, 12:35 IST
homerajasthan
रिश्ता पक्का करने आने वाले थे लड़के वाले, उससे पहले लड़की ने पलट दी ‘बाजी’