छलांग मारकर घर की छत पर पहुंचा सांड, हलक में आ गई घरवालों की जान, देखें रेस्क्यू वीडियो

मोहित शर्मा/करौली: राजस्थान के करौली में आवारा सांड़ों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. करौली में आवारा सांड न केवल बाजारों और शहर के मुख्य चौराहों पर दिनभर उत्पात मचाते हैं बल्कि अब करौली में सांड़ो का आतंक शहर के मुख्य बाजारों के बाद आम लोगों के घरों तक पहुंच गया है. करौली में एक घर में आवारा सांड़ घुसने का ताजा मामला सामने आया है.
बता दें कि करौली में सांडों का आतंक यमराज से कम नहीं है. यहां आए दिन बाजारों में ये सांड़ आपस में लड़ते हुए नजर आते हैं. अब तक दर्जनों लोग करौली में सांड़ो के आतंक का शिकार भी हो चुके हैं. बीती रात करौली शहर की इंदिरा कॉलोनी के एक घर में आवारा सांड़ के घुसने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जिस घर में यह सांड़ घुसा था उस घर के सदस्यों ने बताया कि उन्हें इस बात का अंदाजा तक नहीं था कि उनके घर की छत पर आवारा सांड़ आ गया है. रात को जैसे ही सांड़ ने घर की छत पर उत्पात मचाया तब घर वालों को पता लगा. इसके बाद तो इस पूरे परिवार में सांड़ के आतंक से खलबली मच गई.
घर के सदस्यों की मानें तो यह सांड़ उनके घर में रोड से छलांग लगाकर पहले तो घर के छत के आगे लगी टीन पर पहुंचा और फिर छत और टीन के बीच लगी रेलिंग पारकर घर की छत पर पहुंच गया. रात को जैसे ही सांड़ ने छत पर हलचल की तो पूरे परिवार की नींद हराम हो गई और परिवार के सभी सदस्य छत पर सांड़ की उछल कूद से भयभीत हो गए.
परिवार के सदस्यों ने बताया कि सांड़ भी एक ही जगह पर फंसने के कारण पूरी रात घर की छत पर इधर -उधर उत्पात मचाता रहा. इतना ही नहीं, आवारा सांड़ ने घर की छत पर लगे दरवाजों को भी रात में तोड़ने की कोशिश की. जिससे एक बार तो परिवार के सभी सदस्यों की जान मानों हलक में आ गई है.
सुबह दो फायरमैनों ने मिलकर किया सांड़ का रेस्क्यूसुबह होते ही मकान मालिक ने जैसे ही नगर परिषद में इस घटना की शिकायत की तो नगर परिषद के दो फायरमैन इस सांड़ का रेस्क्यू करने घर पहुंच गए. काफी मशक्कत और कई घंटे की मेहनत के बाद इस सांड का रेस्क्यू करने पर दो फायरमैनों को सफलता हाथ लगी. सुबह होते ही सांड़ एक बार फिर छत को पार कर मकान की छत के आगे लगी टीन पर पंहुच गया. इस आवारा सांड़ का रेस्क्यू नगर परिषद के फायरमैन राज और सुभाष ने किया. सांड़ के सकुशल रेस्क्यू के बाद ही परिवार के लोग चैन की सांस ले पाए हैं.
Tags: Latest viral video, Local18
FIRST PUBLISHED : July 31, 2024, 12:14 IST