The city will get water and the campus will get electricity | भारी भरकम बिजली के बिल से परेशान जलदाय विभाग ने की ऐसी प्लानिंग, अब करेगा कमाई

सौर ऊर्जा प्लांट लगेगा
परिसर में बन रहे एक करोड़ 35 लाख लीटर पानी भराव क्षमता वाले इस स्वच्छ जलाशय की छत पर सौर उर्जा प्लांट स्थापित किया जा रहा है। इससे प्रतिदिन 100 किलोवाट बिजली पैदा होगी। इस बिजली से स्वच्छ जलाशय परिसर के साथ यहां बनने वाले आवास भी रोशन होंगे। इसके साथ जो बिजली बचेगी, उसे डिस्कॉम को बेच कर जलदाय विभाग कुछ मुनाफा भी कमाएगा।
100 किलोवाट बिजली पैदा होगी प्रतिदिन
वर्ष 2021 में शहर के सभी पंप हाउस को ग्रीन पंप हाउस बनाने की योजना बनाई थी, जिससे बिजली बिल को कम करके विभाग को सालाना मोटे आर्थिक खर्च से बचाया जा सके, लेकिन यह योजना कागजों से बाहर नहीं निकल सकी। अगर शहर के पंप हाउस सौर उर्जा से चलते हैं तो सालाना 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की बचत विभाग को हो सकती है।
मुझे यहां से निकालो : जाम में फंसी जनता चीख रही, लेकिन अधिकारी लगे रहते खानापूर्ति में
एक करोड़ 35 लाख लीटर पानी भराव क्षमता का यह स्वच्छ जलाशय पूरी तरह से ग्रीन स्वच्छ जलाशय होगा। जलाशय की छत पर 100 किलोवाट का सोलर प्लांट स्थापित करने जा रहे हैं। प्लांट से बनने वाली बिजली से परिसर रोशन होगा और बिजली के भारी भरकम बिल से हमेशा के लिए मुक्ति मिलेगी।
– सुनील शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जलाशय निर्माण कंपनी
Rajasthan Politics : कांग्रेस की बढ़ी मुसीबत, जिन्हें लोकसभा चुनाव लड़ाने की थी तैयारी वही हाथ का छोड़ रहे साथ!