Jaipur Kala Mahotsav#Jahawarkala kendra | Jaipur Kala Mahotsav आज से,देश के जाने माने कलाकार होंगे एक मंच पर
जयपुरPublished: Nov 05, 2022 09:42:35 am
शहर का चर्चित अखिल भारतीय कला महोत्सव जयपुर कला महोत्सव ् का छठा एडिशन ५ नवंबर से ९ नवंबर तक जवाहर कला केन्द्र के शिल्पग्राम में आयोजित किया जाएगा।

जयपुर। शहर का चर्चित अखिल भारतीय कला महोत्सव जयपुर कला महोत्सव ् का छठा एडिशन ५ नवंबर से ९ नवंबर तक जवाहर कला केन्द्र के शिल्पग्राम में आयोजित किया जाएगा। मेले में इस बार भी देश के कई नामी चित्रकार,मूर्तिकार और इंस्टॅालेशन कलाकार पांच दिन तक अपने हुनर का जीवंत प्रदर्शन करेंगे साथ ही यहां लगने वाली स्टाल्स पर अपनी कलाकृतियां भी सजाएंगे।
मेला राजस्थान यूनिवर्सिटी फाइन आर्ट डिपार्टमेंट और प्रतिभा एज्यूकेशनल डेवलपमेंट रिसर्च सोसाईटी की ओर से लगाया जा रहा है। फैकल्टी ऑफ फाइन आर्ट डिपार्टमेंट के एचओडी रजत पंडेल और कला मेला संयोजक राकेश गुप्ता ने बताया कि जवाहर कला केंद्र के शिल्पग्राम में आयोजन करने की सभी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। महोत्सव में 100 स्टाल्स लगाए जाएंगे जो पेन्टिंग्स, स्कल्पचर के अतिरिक्त डिजाइन, क्राफ्ट और इन्स्टालेशन से सजेंगे। पांच दिवसीय कला मेले का उद्घाटन शनिवार को शाम पांच शिल्पग्राम में राजस्थान विवि के प्रो. राजीव जैन करेंगे। विवि के फाइन आट्र्स विभाग के पूर्व डीन प्रो. चिन्मय मेहता समारोह के विशिष्ट अतिथि होंगे।
बाइट- रजत पंडेल
इन विधाओं के कलाकार करेंगे प्रदर्शन’
मेले में देश के कई प्रांतों के कलाकार पेंटिंग, स्कल्पचर, पोटरी, टेक्सटाइल, फोटोग्राफी, पेपेरमैशी,ज्वैलरी, मैटल क्राफ्ट, आर्कीटेक्चर, वुड क्राफ्ट और इंस्टालेशन कलाओं में अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे। मेले में राजस्थान यूनिवर्सिटी के करीब 100 स्टूडेंट्स और प्रोफेसर्स भी कला महोत्सव में अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे।
’बाइट- राकेश गुप्ता
होंगे कई आकर्षक आयोजन’
महोत्सव के दौरान कई दिग्गज आर्टिस्ट अपने आर्टवर्क डिस्प्ले करेंगे और लाइव डेमो भी देंगे। कला महोत्सव में आकर कोई भी आर्ट स्टूडेंट महोत्सव समिति की अनुमति से आर्ट इंस्टॉलेशन कर सकता है इसके लिए उसे नि:शुल्क जगह उपलब्ध करवाई जाएगी। युवा कलाकारों के लिए कई प्रकार के आर्ट वर्कशॉप का भी आयोजन होगा जिसमें र्को भी आर्टिस्ट पार्टिसिपेट कर सकता है। इस दौरान कई प्रकार के कॉम्पटिशन भी होंगे।
सम्बधित खबरे