संविधान में संशोधन किया जा सकता है, लेकिन… अब कहां के राज्यपाल ने कॉन्स्टिट्यूशन को लेकर क्या कह दिया?

जयपुर : राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने संविधान पर अहम बयान देते हुए कहा है कि संविधान को किसी भी तरह से बदला नहीं जा सकता है. इसको लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है. संविधान हमारे लिए एक पवित्र ग्रंथ की तरह है. संविधान पर चर्चा के बीच राज्यपाल कलराज मिश्र का दिया यह बयान काफी मायने रखता है. उन्होंने संविधान में संशोधन को लेकर भी एक अहम बात कही.
दरअसल, राजस्थान यूनिवर्सिटी के 33वें दीक्षांत समारोह में पहुंचे राज्यपाल कलराज मिश्र ने संबोधन देते हुए कहा कि संविधान को लेकर किसी भी प्रकार का भ्रम नहीं होना चाहिए. यह हमारे लिए एक पवित्र ग्रंथ की तरह है, लेकिन आज जनमानस के बीच संविधान को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है. मैं बताना चाहता हूं कि संविधान नहीं बदल सकता है. उन्होंने आगे कहा कि संविधान में संशोधन किया जा सकता है, लेकिन उसकी धारा भी बड़ी लचर है.
दीक्षांत समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र ने संबोधन देते हुए कहा कि यह समय हमारी आजादी का अमृतकाल है. पिछले कुछ वर्षों के दौरान शिक्षा का तेजी से प्रसार हुआ है. शिक्षा के लिए गांव के विद्यार्थी शहर की ओर आ रहे हैं. शिक्षा से उनके सपने और पंख पसार रहे हैं. नए ज्ञान को सीखने के लिए हमेशा तत्पर रहना होगा.
उन्होंने सभी स्टूडेंट्स को दी बधाई देते हुए कहा कि 102 छात्राओं को गोल्ड मेडल मिला, ये छात्राओं के लिए बड़ी उपलब्धि है. अगर मौका मिले तो छात्राएं तेजी से आगे बढ़ती हैं. बालिका शिक्षा का बड़ा महत्व है. वही समाज तेजी से आगे बढ़ता है जो बालिका शिक्षा को बढ़ावा दे.
Tags: Constitution of India, Jaipur news, Rajasthan University
FIRST PUBLISHED : June 19, 2024, 15:36 IST