Fire Incident: हाइवे पर चलता रहा कंटेनर, अचानक उठा धुआं, सामने आ रहे वाहन चालकों के छूटे पसीने, जाने क्या है मामला

Last Updated:March 28, 2025, 18:57 IST
Fire Incident: पाली के ब्यावर-पिंडवाड़ा हाईवे पर कंटेनर में आग लगने से हड़कंप मच गया. ड्राइवर योगेश यादव ने कूदकर जान बचाई. शॉर्ट सर्किट से आग लगी, दमकलों ने समय पर काबू पाया.X
आग का गोला बना कंटेनर
हाइलाइट्स
पाली के ब्यावर-पिंडवाड़ा हाईवे पर कंटेनर में लगी आगड्राइवर ने कूदकर जान बचाई, शॉर्ट सर्किट से लगी आगदमकलों ने समय पर आग पर काबू पाया, नहीं हुआ कोई बड़ा हादसा
पाली. ब्यावर-पिंडवाड़ा हाईवे पर अचानक से लोग उस वक्त डर गए जब एक कंटेनर आग का गोला बनकर सामने से आता रहा. अचानक से आग का गोला बने इस कंटेनर के हाईवे पर चलने की वजह से लोगो में तो एक बार भय का माहौल बन गया मगर बाद में कंटेनर रूका और ड्राइवर ने कूदकर अपनी इसमें जान बचाई. यह कंटेनर मेहसाणा से कानपुर जा रहा था.
शॉर्ट सर्किट होने के कारण लगी आग मौके पर दमकलों को सूचना दी गई जिसपर दमकलों ने पहुंचकर समय रहते आग पर काबू पा लिया जिससे कोई बडा हादसा नही हुआ. हालांकि इस कंटेनर में जो माल ले जाया जा रहा था उसको दूसरे कंटेनर में अब शिफ्ट कर भेजा जाएगा. इस तरह कंटेनर में आग लगने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है कि आखिर किस तरह यह कंटेनर आग का गोला बना जिससे देख सभी के पसीने छूट गए.
दमकलों ने आग पर पाया काबूसूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. आग पर काबू पाने के लिए चार दमकल गाड़ियां बुलाई गईं. दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. घटना के दौरान राजमार्ग कुछ समय के लिए प्रभावित रहा. पुलिस ने यातायात को एक तरफा कर व्यवस्था सुचारू की. आग बुझने के बाद क्रेन की मदद से कंटेनर को सड़क किनारे हटाया गया. अधिकारियों ने बताया कि कंटेनर में रखा माल दूसरे वाहन में स्थानांतरित कर गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा.
ड्राइवर ने कूदकर बचाई जानब्यावर-पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे पर कंटेनर के केबिन में आग लग गई. शॉर्ट सर्किट होने से केबिन में आग लग गई, जिस पर ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई. हादसा बर थाना क्षेत्र में झाला की चौकी और देवरी माता मंदिर के बीच हुआ.
मेहसाणा से कानपुर जा रहा था कंटेनरहैड कॉन्स्टेबल चेनाराम माली ने बताया कि कंटेनर मेहसाणा से कानपुर जा रहा था. इस दौरान झाला की चौकी और देवरी माता मंदिर के बीच शॉर्ट सर्किट होने से कंटेनर में आग लग गई. कंटेनर के ड्राइवर योगेश यादव ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली.
First Published :
March 28, 2025, 18:57 IST
homerajasthan
पाली हाइवे पर अचानक कंटेनर से उठा धुआं, मची अफरातफरी, हैरत ,में पड़ गए लोग