25 साल पुरानी इस फिल्म की कॉपी है ‘लापता लेडीज’? आमिर खान के को-एक्टर ने उठाए सवाल, कहा- ‘यूट्यूब से गायब हो गई…’
नई दिल्ली. साल 2024 में रिलीज हुई ‘लापता लेडीज’ की खूब चर्चा हुई. घूंघट की वजह से दो दुल्हनों की अदला-बदली की कहानी लोगों के दिलों में बस गई है. बॉलीवुड के कई स्टार्स ने ‘लापता लेडीज’ की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं. इसमें नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव और रवि किशन जैसे सितारों ने अहम किरदार निभाए हैं. इसे आमिर खान ने प्रोड्यूस किया है और निर्देशन किरण राव का है. अब फेमस फिल्ममेकर अनंत महादेवन ने दावा किया है कि ‘लापता लेडीज’ के कई सीन्स उनकी मूवी ‘घूंघट के पट खोल’ (1999) से उठाए गए हैं.
अनंत महादेवन ने आमिर खान के साथ ‘इश्क’, ‘अकले हम अकेले तुम’ और ‘मन’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. मिड डे के साथ बातचीत में अनंत महादेवन ने कहा, ‘मैंने लापता लेडीज देखी है और शुरुआत के साथ-साथ उसमें कई सीन्स हमारी फिल्म जैसी हैं. हमारी फिल्म में शहर से एक लड़का शादी करने के लिए अपने गांव जाता है. उसके साथ भी घूंघट की वजह से रेलवे स्टेशन पर गड़बड़ी होती है, जब वह वह अपनी नई दुल्हन को एक बेंच पर बैठकर इंतजार करने के लिए कहता है. जब वह वापस आता है, तो दूसरी दुल्हन को अपनी पत्नी समझ बैठता है.’
कॉपी है दुल्हन की फोटो देखने वाला सीनफिल्ममेकर ने बताया कि ‘लापता लेडीज’ का एक सीन है, जिसमें पुलिस वाला दुल्हन की फोटो देखता है लेकिन घूंघट की वजह से उसे उसका चेहरा नहीं दिखता है. ये सीन मेरी फिल्म में भी है, लेकिन उसमें पुलिस वाला नहीं, बल्कि कोई कैरेक्टर होता है.
Tags: Aamir khan, Bollywood news, Entertainment news., Kiran Rao
FIRST PUBLISHED : May 10, 2024, 16:01 IST