डिवाइडर पर बैठ रोमांस कर रहा था कपल, कड़ी धूप में चिपक कर था बैठा, पुलिस को देखते ही यूं भागी लड़की

प्यार करना कोई जुर्म नहीं है. प्यार तो दुनिया का सबसे खूबसूरत अहसास है. अक्सर जवानी की दहलीज में कदम रखे युवा इस प्यार के चक्कर में पड़ जाते हैं. हालांकि, भारत में अनमैरिड कपल्स को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. उनके लिए प्राइवेट मोमेंट स्पेंड करना काफी कठिन होता है. होटल्स में जहां कई सवाल किये जाते हसीं, वहीं पार्क में चौकीदार डंडे लेकर दौड़ाता है.
अपने लिए सुकून की तलाश करते हुए एक कपल को हाईवे पर स्पॉट किया गया. ये कपल हाईवे के किनारे ही गाड़ी लगाकर चिपका नजर आया. दोनों शांति से एक-दूसरे की बांहों में नजर आए. लेकिन किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी. इसके बाद कपल को पुलिस का सामना करना पड़ा. पुलिस ने आकर दोनों को डिवाइडर से नीचे उतारा और उनसे सवाल-जवाब करती नजर आई.
सड़क पर रोमांस पड़ा महंगाभारत में पब्लिक प्लेस पर किस करना इलीगल है. लेकिन ये कपल ऐसा कुछ नहीं कर रहा था. दोनों को सिर्फ एक दूसरे के गले लगे देखा गया. बावजूद इसके पुलिस ने आकर दोनों पर कार्यवाई करनी शुरू कर दी. हाईवे के किनारे बैठे इस कपल को आने-जाने वाले लोग काफी देर से नोटिस कर रहे थे. दोनों तपती गर्मी में सड़क के किनारे बैठे हुए थे. लेकिन पुलिस ने आकर दोनों को वहां से हटा दिया.
FIRST PUBLISHED : May 10, 2024, 13:33 IST