The crowd did not join the Parivartan Yatra | परिवर्तन यात्रा में नहीं जुटी भीड़, जनता फिर बनाएगी कांग्रेस सरकार: खाचरियावास

जयपुरPublished: Sep 03, 2023 08:00:31 pm
द्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने रविवार को जयपुर में जगह-जगह नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की परिवर्तन यात्रा पूरी तरह से फेल साबित हुई है।
प्रताप सिंह खाचरियावास
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने रविवार को जयपुर में जगह-जगह नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की परिवर्तन यात्रा पूरी तरह से फेल साबित हुई है। आज भाजपाइयों ने गंगापुर सिटी में सड़क पर बैठकर जो नाटक किया उसमें साफ दिख रहा है कि 50 से भी कम लोग परिवर्तन यात्रा में साथ चल रहे हैं। भाजपा ने महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार खत्म करने के मुद्दे, काला धन लाकर 15 लाख हर आदमी को देने का वादा और अच्छे दिन का वादा कहकर लोगों से वोट लिए थे, अब तो लोग केंद्र की भाजपा सरकार से अच्छे दिन की बजाय पुराने पुराने दिन लौटने की हाथ जोड़कर विनती कर रहे हैं क्योंकि पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की महंगाई ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, सिलेंडर वोट के डर से ₹200 कम किए हैं जबकि ₹700 भाजपा की सरकार बढ़ा चुकी है।