‘जिस दिन तुम कमाना…’, सारी जमा पूंजी लेकर मुंबई पहुंचे थे पंकज त्रिपाठी, पत्नी मृदुला ने यूं किया था सपोर्ट
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी की सक्सेस में पत्नी मृदुला की बड़ी भूमिका रही है. एक्टर अक्सर अपने संघर्ष के दिनों में पत्नी से मिले सपोर्ट को लेकर बात करते रहते हैं. पंकज त्रिपाठी बताते हैं कि स्ट्रगल के शुरुआती दिनों में उन्हें कोई बड़ी मुश्किलें नहीं आईं और इसका क्रेडिट उनकी पत्नी मृदुला को जाता है. हाल ही में मृदुला ने बताया कि शादी के बाद जब पति पकंज त्रिपाठी मुंबई आकर फिल्मों में अपना करियर बनाने के लिए स्ट्रगल कर रहे थे तो उस वक्त वह टीचर की नौकरी करती थीं, ताकि घर का खर्च चल सके. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि दोनों कितने रुपये लेकर मुंबई में शिफ्ट हुए थे.
यूट्यूब चैनल कन्वर्सेशन्स विद अतुल पर पंकज त्रिपाठी की पत्नी मृदुला ने बताया, ‘जब हम मुंबई शिफ्ट हुए तो हमारे पास कोई सेविंग नहीं थी. हमारे पास मुश्किल से करीब 42,000 रुपये थे और यह घर के डिपॉजिट के लिए भी काफी नहीं था. लेकिन, किसी तरह हमने मैनेज कर लिया. हालांकि, हमें कभी भी फुटपाथ पर सोने या फिर कई दिनों तक भूखे रहने जैसी नौबत नहीं आई.’