कॉमेडी फिल्म में आइटम सॉन्ग रखता था डायरेक्टर, 6 साल में 5 बार आजमाया फॉर्मूला, पांचों फिल्में निकलीं सुपरहिट – govina karishma kapoor movies raja babu coolie no 1 by david dhawan item songs seen in each all film turn superhit last name surprising sameer anjaan

Last Updated:November 18, 2025, 17:40 IST
Govinda Karishma Kapoor Superhit Movies : बॉलीवुड में 90 के दशक अपने गीत-संगीत के लिए जाना जाता है. गांव-छोटे कस्बों की तस्वीर तेजी से बदल रही थी. इस दौरान आने वाली फिल्मों से ज्यादा क्रेज उनके गानों का देखने को मिलता था. जिस फिल्म के गाने हिट होते थे, उस मूवी के हिट के चांसेस उतने ही बढ़ जाते थे. बॉलीवुड के कई डायरेक्ट अपनी फिल्म में कहानी से ज्यादा फोकस म्यूजिक पर करते थे. बॉलीवुड के एक डायरेक्टर ने तो 6 साल में 5 फिल्में बनाईं और हर बार एक खास फॉर्मूला आजमाया. पांचों फिल्में सुपरहिट निकलीं. ये फिल्में कौन सी थीं, आइये जानते हैं…… 
वैसे तो बॉलीवुड में एक जैसे फॉर्मूले पर फिल्में बनाने का चलन बहुत पुराना है. 90 के दशक में मसाला फिल्मों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. इनके गाने खास तौर पर सबसे ज्यादा लुभाते थे. ऑडियो कैसेट में गाने सुनने को मिलते थे. गाने के बोल सुनकर दिल में रोमांटिक ख्याल आते थे. 95 के बाद वीडियो कैसेट का चलन बढ़ा. इसी दौर में बॉलीवुड के एक डायरेक्टर ने ऐसी 5 फिल्में बनाईं जिनमें खास फॉर्मूला अपनाया. इन पांचों फिल्मों में बॉलीवुड का एक ही सुपरस्टार नजर आया था. चार फिल्मों में लीड हीरो-हीरोइन की जोड़ी भी एक ही थी. सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया. मेकर्स ने जमकर पैसे कमाए. ये फिल्में थीं : आंखें, राजा बाबू, कुली नंबर वन, साजन चले ससुराल और हसीना मान जाएगी. इन फिल्मों में कॉमेडी का जबर्दस्त तड़का भी लगाया गया था.

90 के दशक में बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर डेविड धवन का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में रहता था. डेविड धवन-गोविंदा-करिश्मा कपूर की जोड़ी एक जमाने में सफलता का पर्याय बन गई थी. डेविड धवन ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत एडिटर के तौर पर की थी. उन्होंने डायरेक्शन की शुरुआत सुपरस्टार राजेंद्र कुमार के बेटे की फिल्म ‘लव स्टोरी’ से की थी. लव स्टोरी को राहुल रवैल डायरेक्ट कर रहे थे. उनका प्रोड्यूसर राजेंद्र कुमार से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया तो उन्होंने फिल्म छोड़ दी. फिर डेविड धवन ने यह फिल्म कंप्लीट की.

डेविड धवन ने वैसे तो गोविंदा के साथ सबसे पहले 1989 में ‘ताकतवर’ फिल्म में अपनी जोड़ी बनाई थी. इस जोड़ी की पहली हिट फिल्म स्वर्ग थी जो 1990 में रिलीज हुई थी. फिर क्या था, गोविंदा डायरेक्टर डेविड धवन के पर्मानेंट हीरो बन गए. डेविड धवन ने गोविंदा के साथ 18 से ज्यादा फिल्में की हैं. इनमें शोला और शबनम (1992), आंखें (1993), राजा बाबू (1994), कुली नंबर वन (1995), साजन चले ससुराल (1996), बनारसी बाबू (1997) और दीवाना मस्ताना (1997), हीरो नंबर वन (1997), बड़े मियां छोटे मियां (1998) और हसीना मान जाएगी (1999) बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही ज्यादा सफल रहीं. इन फिल्मों ने गोविंदा को कॉमेडी सुपरस्टार बनाया. गोविंदा-करिश्मा कपूर की जोड़ी को बॉलीवुड में स्थापित किया.
Add as Preferred Source on Google

डायरेक्टर डेविड धवन दर्शकों का मिजाज भांपने में सफल हो गए थे. वो अपनी हर फिल्म में आइटम सॉन्ग रखते थे. फिल्म की कहानी से भले ही वो गाना मेल ना खा रहा हो, डेविड धवन एक ऐसे आइटम सॉन्ग की तलाश में रहते थे, जिससे उनकी फिल्म चर्चा में आ जाए. इस फॉमूले को उन्होंने अपनी लगभग हर फिल्म में आजमाया और सफलता अर्जित की. डेविड धवन ने साउथ फिल्मों का रीमेक हिंदी दर्शकों के सामने पेश किया. उन दिनों साउथ की फिल्में हिंदी में डब होकर नहीं आ पाती थीं.

गीतकार समीर ने अपने एक इंटरव्यू में डेविड धवन के इस फॉर्मूले का खुलासा किया था. दरअसल, 21 जनवरी, 1994 में गोविंदा-करिश्मा कपूर की एक फिल्म राजाबाबू आई थी जिसके एक गाने ‘सरकाय लेओ खटिया जाड़ा लगे’ को अश्लील माना गया था. यह गाना गोविंदा-करिश्मा कपूर पर फिल्माया गया था. डेविड धवन ने फिल्म का निर्देशन किया था. समीर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘यह एक आइटम सॉन्ग था. ये एक फॉक सॉन्ग था. गांव में चौपाल में नटिने गाया करती थीं. हम लोग बचपन में यह गाना सुनते थे. मैंने उसे उठाकर फिल्म में दे दिया. इसमें एक शरारत थी, मस्ती थी, गंदगी नहीं थी. डेविड धवन ने इसे बहुत ही सेडेक्टिव-वल्गर तरीके से शूट किया कि लोग डबल मीनिंग निकालने लगे. वो गाना सेंसर में अटक गया था. बड़ी मुश्किल से पास हुआ.’

राजा बाबू बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी. फिल्म में शक्ति कपूर, कादर खान, अरुणा ईरानी, गुलशन ग्रोवर और प्रेम चोपड़ा भी अहम भूमिकाओं में थे. गौर करने लायक बात यह है कि यह फिल्म 1992 में आई तमिल मूवी रसुकुट्टी से इंस्पायर्ड थी.

डेविड धवन का जादू यहीं पर नहीं रुका. अगले ही साल 1995 में उन्होंने गोविंदा-करिश्मा कपूर के साथ कुली नंबर 1 नाम से एक और कॉमेडी-रोमांटिक फिल्म बनाई. आनंद-मिलिंद की सुरीली धुनों पर गीत समीर ने लिखे थे. वैसे तो इस फिल्म के सभी गाने पॉप्युलर हुए थे लेकिन एक गाना आइटम सॉन्ग के तौर पर रखा गया जिसके बोल ‘हुस्न है सुहाना’ था. इसके अलावा, इसमें एक और सॉन्ग ‘मैं तो रास्ते जा रहा था…’ बहुत ही सुना गया था. ये दोनों ही गाने आइटम सॉन्ग जैसे ही थे. कुली नंबर वन फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. कुली नंबर 1 को 90 के दशक की आइकॉनिक मूवी में से एक है लेकिन बहुत ही कम लोग जानते हैं कि यह फिल्म 1993 में आई तमिल फिल्म चिन्ना मैपिल्लाई का रीमेक थी.

डेविड धवन की एक के बाद रीमेक फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल हो रही थीं. 1996 में उन्होंने गोविंदा-करिश्मा कपूर-तब्बू को साथ में लेकर फिल्म ‘साजन चले ससुराल’ बनाई. इस बार आनंद-मिलिंद की जगह नदीम-श्रवण का म्यूजिक लिया. गीत समीर अनजान की लेखनी से निकले थे. फिल्म में एक आइटम सॉन्ग ‘तुम तो धोखेबाज हो, वादा करके भूल जाते हो’ कहानी से बहुत मेल खाते हुए बनाया गया था. यह गाना बहुत पॉप्युलर हुआ था. यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. साजन चले ससुराल 1992 में आई तेलुगू फिल्म अल्लारी मोगुडु का रीमेक थी.

1997 में गोविंदा-करिशमा कपूर की एक और फिल्म ‘हीरो नंबर वन’ आई थी. हीरो नंबर वन एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी जिसका निर्देशन डेविड धवन ने किया था. फिल्म की कहानी राजेश खन्ना-जया बच्चन की ‘बावर्ची’ फिल्म से इंस्पायर्ड थी. यह फिल्म तेलुगु फिल्म गोप्पीनती अल्लुडु का रीमेक थी. फिल्म में एक आइटम सॉन्ग बहुत पॉप्युलर हुआ था जिसके बोल थे : ‘मैं तुझको भगा लाया हूं तेरे घर से, तेरे बाप के डर से’. इस गाने के बारे में गीतकार समीर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने डेविड धवन से कहा था कि ये गाना उनकी फिल्म में नहीं लिया जा सकता. डेविड नहीं माने. दरअसल, गाने के बोले थे कि ‘मैं तुझको भगा लाया हूं, तेरे घर से, तेरे बाप के डर से’. फिल्म की कहानी में हीरोइन के पिता थे ही नहीं. हालांकि दर्शकों ने कभी इस पर ध्यान नहीं दिया. डेविड ने यह गाना फिल्म में डाला और मूवी सुपरहिट निकली.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 18, 2025, 17:40 IST
homeentertainment
कॉमेडी फिल्म में आइटम सॉन्ग रखता था डायरेक्टर, पांच फिल्में निकलीं सुपरहिट



