Rajasthan

कोलकाता से दिल्‍ली की दूरी 2.30 घंटे की, पर फ्लाइट को पहुंचने में लगे 7.30 घंटे, 5 घंटे कहां गायब रहा प्‍लेन?

Last Updated:April 15, 2025, 14:47 IST

सोमवार को कोलकाता और पुणे से दिल्‍ली रवाना हुई फ्लाइट करीब पांच से सात घंटे की देरी से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंची. ऐसे में सवाल यह है कि दो से ढाई घंटे के सफर में फ्लाइट्स को पांच से सात घंटे कैसे लग गए.कोलकाता से दिल्‍ली पहुंचने में लगे 7.30 घंटे, 5 घंटे कहां गायब रही फ्लाइट?

हाइलाइट्स

टेकऑफ होने के बावजूद घंटो की दूरी से पहुंची दो फ्लाइट.स्‍पाइस जेट और इंडिगो एयरलाइंस की थीं ये दोनों फ्लाइटपुणे और कोलकाता से दिल्‍ली के लिए रवाना हुई थी दोनो फ्लाइट

Where did the Indigo and Spice Jet planes disappear: कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच किसी प्‍लेन को पहुंचने में अमूमन 2.30 घंटे का समय लगता है. 14 अप्रैल को इंडिगो एयरलाइंस का एक प्‍लेन कोलकाता एयरपोर्ट से टेकऑफ तो हुआ, लेकिन वह दिल्‍ली एयरपोर्ट पर करीब साढ़े सात घंटे बाद लैंड हुआ. अब सवाल यह है कि करीब पांच घंटे तक यह प्‍लेन कहां गायब रहा.

यह बात सिर्फ इंडिगो की इस प्‍लेन तक ही सीमित नहीं है. कुछ ऐसा ही हाल पुणे से दिल्‍ली के लिए उड़ान भरने वाले प्‍लेन का भी रहा. स्‍पाइस जेट का यह प्‍लेन पुणे एयरपोर्ट से 14 अप्रैल की शाम करीब 6:47 बजे टेकऑफ हुआ और दिल्‍ली एयरपोर्ट पर रात करीब 11:50 बजे लैंड हुआ. सवाल स्‍पाइस जेट के इस प्‍लेन के साथ भी यही है कि दो घंटे के इस सफर को पूरा करने में इस फ्लाइट को करीब साढ़े पांच घंटे का समय क्‍यों लग गया. ये दोनों प्‍लेन पांच से सात घंटे तक कहां गायब रहे.

फ्लाइट के इंतजार में बीते घंटोंदरअसल, इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-2198 को कोलकाता एयरपोर्ट से रात्रि करीब 9:15 बजे टेकऑफ होना था. यह फ्लाइट अपने निर्धारित समय से करीब एक घंटे की देरी से दिल्‍ली एयरपोर्ट के लिए टेकऑफ हुई. इस फ्लाइट का दिल्‍ली एयरपोर्ट पर लैंड होने का निर्धारित समय रात 11:40 मिनट पर है. लेकिन, यह फ्लाइट 15 अप्रैल की सुबह करीब साढ़े पांच बजे दिल्‍ली एयरपोर्ट पर लैंड हुई. कुछ इसी तरह, स्‍पाइस जेट की फ्लाइट SG-184 पुणे एयरपोर्ट से शाम के 6:30 बजे की जगह 6:47 बजे दिल्‍ली के लिए टेकऑफ हुई.

स्‍पाइस जेट की इस फ्लाइट को रात 8:35 बजे दिल्‍ली एयरपोर्ट पर लैंड हो जाना चाहिए था. लेकिन, यह फ्लाइट 14 अप्रैल की रात करीब 11:50 बजे दिल्‍ली एयरपोर्ट पर लैंड हुई. अब दोनों फ्लाइट पांच से सात घंटे तक कहां गायब रही, तो इस सवाल का जवाब है ये दोनों फ्लाइट अपने निर्धारित समय पर दिल्‍ली के आसमां तक जरूर पहुंच गई थीं, लेकिन ऐन वक्‍त पर दोनों फ्लाइट्स को जयपुर के लिए डाइवर्ट कर दिया गया. स्‍पाइस जेट की फ्लाइट तो कुछ घंटे के अंतराल के बाद जयपुर से दिल्‍ली के लिए रवाना हो गई. लेकिन, इंडिगो की फ्लाइट 15 अप्रैल की सुबह तक जयपुर एयरपोर्ट पर ही फंसी रही.

स्‍पाइस जेट से आया यह जवाबएयरलाइंस सूत्रों के अनुसार, यह फ्लाइट सुबह करीब 5 बजे जयपुर एयरपोर्ट से टेकऑफ हुई और सुबह करीब साढ़े पांच बजे दिल्‍ली एयरपोर्ट पर लैंड हुई. स्‍पाइस जेट एयरलाइंस की मानें तो 14 अप्रैल को पुणे से दिल्ली के लिए ऑपरेट होने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 184 को दिल्ली एयरपोर्ट पर कंजेशन की वजह से जयपुर डायवर्ट कर दिया गया था. कंजेशन की वजह से स्‍पाइस जेट के साथ-साथ दूसरी एयरलाइंस की फ्लाइट्स भी प्रभावित हुई हैं.

यहां आपको बता दें कि दिल्‍ली एयरपोर्ट के मुख्‍य रनवे 28/10 के अपग्रेडेशन का काम चल रहा है. जिसकी वजह से मुख्‍य रनवे को 31 जुलाई तक के लिए बंद कर‍ दिया गया. आईजीआई एयरपोर्ट पर भले ही फ्लाइट्स मूवमेंट के लिए तीन अन्‍य रनवे उपलब्‍ध है, लेकिन मुख्‍य रनवे के बंद होने की वजह से पीक आवर्स पर फ्लाइट के प्रभावित होने का सिलसिला शुरू हो गया है.

First Published :

April 15, 2025, 14:47 IST

homenation

कोलकाता से दिल्‍ली पहुंचने में लगे 7.30 घंटे, 5 घंटे कहां गायब रही फ्लाइट?

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj