ओलंपिक में बच्चे को भेजने का है सपना? पहली सीढ़ी चढ़ने का मौका, इस दिन होने वाला है ट्रायल
पेरिस में ओलिंपिक 2024 खेलों का आयोजन समाप्त हो चुका है. लेकिन राजस्थान सहित देश और दुनिया के हर खिलाड़ी की नजर अब ओलिंपिक पर टिक गई है. हर खिलाड़ी का ओलिंपिक में जाने का सपना होता है.
अगर आप भी एक खिलाड़ी होने के नाते ओलिंपिक में जाने का सपना देख रहे हैं तो इसकी पहली सीढ़ी चढ़ने का मौका आपके लिए सामने आया है. राज्य स्तरीय सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप श्रीगंगानगर में 21 व 22 अगस्त को आयोजित होने वाली है. इसको लेकर भीलवाड़ा में ट्रायल का आयोजन किया जा रहा है जिसमें एथलीट का सेलेक्शन किया जाएगा.
जिला एथलेटिक्स संघ भीलवाड़ा के तत्वावधान में दूसरी जिला ओपन सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024 मेन व वुमेन सलेक्शन ट्रायल 11 अगस्त को भीलवाड़ा शहर के महावीर स्कूल मैदान, शास्त्री नगर में आयोजित किया जा रहा है. जिला एथलेटिक्स संघ सचिव लाजपतराय आचार्य ने बताया कि इस आयोजित होने वाले ट्रायल में भीलवाड़ा और शाहपुरा जिले के एथलीट भाग ले सकते हैं.
यहां जिले से सेलेक्ट एथलीट राजस्थान एथलेटिक्स संघ की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप श्रीगंगानगर में 21 व 22 अगस्त को भाग ले सकते हैं. इस प्रतियोगिता में जीतने वाले खिलाड़ी नेशनल के लिए तैयारी करेंगे.
ट्रायल में इन खेलों में दिखना होगा दमखम
जिला एथलेटिक्स संघ भीलवाड़ा के प्रवक्ता योगेश शर्मा ने बताया कि महावीर स्कूल मैदान में आयोजित होने वाले ट्रायल के तहत इवेंट 100, 200, 400, 800, 1500, 5000 और 10000 मीटर दौड़, 20000 मीटर पैदल चाल, हाईजम्प, लोंगजम्प, ट्रिपल जंप, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो, जेवलियन थ्रो खेल आयोजित किए जाएंगे. संघ जिलाध्यक्ष संजय पेडिवाल ने बताया कि सलेक्शन के लिए एथलीट का जन्म 21 अगस्त 2008 के पूर्व का होना चाहिए.
Tags: Local18
FIRST PUBLISHED : August 16, 2024, 15:17 IST