Al Qaeda’s threatening letter goes viral after Atiq Ahmed’s murder | Atiq or Ashraf की हत्या का बदला लेने की तैयारी कर रहा ये आतंकी संगठन, सात पेज का पत्र वायरल.. राजस्थान के इस शहर को भर भर कर धमकी, लिखा कि…
जयपुरPublished: Apr 22, 2023 10:02:41 am
हांलाकि इस मामले में आज सवेरे तक राजस्थान पुलिस के किसी अफसर का बयान सामने नहीं आया । पत्र को उर्दू भाषा में लिखा गया है।
atiq
जयपुर
अतीक अहमद की पुलिस कस्टडी में हत्या का मामला अभी शांत नहीं हुआ है। इस मामले मंे हर रोज नए नए पंेंच सामने आ रहे हैं। इसी मामले में अब सबसे बड़ा खुलासा हुआ है और खुलासा ऐसा है कि यूपी के अलावा कई अन्य राज्यों में भी दहशत फैलाने की कोशिश है। दरअसल अतीक अहमद की हत्या के बाद अब अतीक का अलकायदा कनेक्शन सामने आया है। शुक्रवार देर रात से अलकायदा का एक पत्र वायरल हो रहा है। सात पेज के इस पत्र मंे धर्म से जुड़ी कई बातें लिखी होने के साथ ही यूपी, बिहार, राजस्थान समेत कुछ अन्य राज्यों का भी जिक्र है। हांलाकि इस मामले में आज सवेरे तक राजस्थान पुलिस के किसी अफसर का बयान सामने नहीं आया । पत्र में सबक सिखाने का जिक्र किया गया है। पत्र को उर्दू भाषा में लिखा गया है।