अपने ही ट्रेलर के नीचे दबा ड्राइवर, शरीर के हो गए टुकड़े-टुकड़े, ‘पोटली’ में बांधकर मोर्चरी ले जाना पड़ा शव

Last Updated:March 08, 2025, 11:36 IST
Ajmer News : अजमेर में ट्रेलर चालक की अपनी ही गाड़ी के नीचे दबने से मौत हो गई. हादसे में ट्रेलर चालक के शव के टुकड़े-टुकड़े हो गए. उसके शव को पोटली में बांधकर मोर्चरी ले जाना पड़ा. जानें कैसे हुआ ये हादसा.
ट्रेलर जयपुर से भीलवाड़ा की तरफ जा रहा था.
हाइलाइट्स
अजमेर में ट्रेलर चालक की दर्दनाक मौत हुई.हार्ट अटैक के कारण ट्रेलर पलटने से हादसा हुआ.शव को पोटली में बांधकर मोर्चरी ले जाना पड़ा.
अशोक सिंह भाटी.
अजमेर. अजमेर में दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां नसीराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रेलर चालक की हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. उसकी अपने ही ट्रेलर के नीचे दब जाने से मौत हो गई. आशंका जताया जा रही है कि हार्ट अटैक आ जाने के कारण वह ट्रेलर पर संतुलन खो बैठा था. इससे ट्रेलर चालक की साइड पलट गया और वह उसके नीचे दब गया. उसका शव इस कदर क्षत विक्षत हो गया कि उसे समेट कर पोटली में मोर्चरी ले जाना पड़ा. हादसे का शिकार हुआ चालक बूंदी जिले के रहने वाला था.
पुलिस के अनुसार यह हादसा नसीराबाद हाईवे पर शुक्रवार शाम को हुआ. वहां हाईवे पर दौड़ रहा ट्रेलर झड़वासा पुलिया के पास बेकाबू होकर पलट गया. यह ट्रेलर जयपुर से भीलवाड़ा की ओर जा रहा था. हादसे में ट्रेलर के नीचे दबने से चालक की मौत हो गई. वह इस कदर ट्रेलर के नीचे दबा कि उसका पूरा शरीर कई टुकड़ों में बंट गया. बाद में नेशनल हाईवे एम्बुलेंस के रूपचंद, निलेश और विक्रम ने शव को पोटली में बांधकर पोस्टमार्टम कक्ष में पहुंचाया.
झड़वासा पुलिया के पास हुआ हादसापुलिस को ट्रेलर चालक के साथी से जानकारी मिली की चालक को संभवतया झड़वासा पुलिया पर पहुंचते ही हार्ट अटैक आ गया. वह अपने आपको और ट्रेलर संभाल नहीं पाया. इससे ट्रेलर पलट गया. पुलिया का उतार होने के कारण ट्रेलर कुछ दूरी तक अपने आप खिसकता हुआ चलता गया. इससे चालक का शव क्षत विक्षत हो गया. हादसे की सूचना पर सदर पुलिस थाना मौके पर पहुंची. जेसीबी की मदद से ट्रेलर को हटाकर शव के टुकड़े निकाले.
मृतक के परिजनों में मचा कोहरामट्रेलर चालक की पहचान बूंदी के हिंडोली निवासी त्रिलोकचंद मीणा के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कपड़े की पोटली में इकट्ठा करके पोस्टमार्टम के लिए नसीराबाद अस्पाताल की मोर्चरी में पहुंचाया. वहां आज शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. हादसे की सूचना मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया.
Location :
Ajmer,Ajmer,Rajasthan
First Published :
March 08, 2025, 11:36 IST
homerajasthan
अपने ही ट्रेलर के नीचे दबा ड्राइवर, ‘पोटली’ में बांधकर मोर्चरी ले जाना पड़ा शव