the duty of nursing workers will be taken from the roster | बाबूगिरी में लगे नर्सिंगकर्मियों को करनी होगी मरीजों की सेवा ! पॉलिसी के आधार पर रोस्टर से लगेगी ड्यूटी
पॉलिसी बनाने के लिए बनाई 8 सदस्सीय कमेटी,
एसएमएस में मरीजों को राहत देने को लेकर कवायद
जयपुर
Published: April 20, 2022 12:37:28 pm
जयपुर
एसएमएस अस्पताल में मरीजों को राहत देने और अव्यवस्थाओं में सुधार करने को लेकर एक ओर कदम उठाया गया है। अब अस्पताल के सभी विभागों में नर्सिंगकर्मियों की ड्यूटी रोस्टर के आधार पर लगाई जाएगी।

SMS Hospital
रोस्टर से ड्यूटी लगाने के लिए अस्पताल प्रशासन की ओर से पॉलिसी बनाई जाएगी। इस पॉलिसी को बनाने के लिए एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और कंट्रोलर डॉ.सुधीर भंडारी ने एक 8 सदस्यसीय कमेटी का गठन किया है, जो रोस्टर प्रणाली से नर्सिंगकर्मियों की ड्यूटी लगाने को लेकर पॉलिसी बनाएगी। पॉलिसी बनने के बाद इसी के आधार पर नर्सिंगकर्मियों की ड्यूटी लगेगी।
इन्हें दी जिम्मेदारी
एसएमएस के अधीक्षक डॉ.विनय मल्हौत्रा को कमेटी का कन्वीनर बनाया गया है। इसके साथ ही दो सीनियर प्रोफेसर,एक एचओडी,एक प्रोफेसर और तीन नर्सिंग सुपरीडेंट को कमेटी में शामिल किया गया है। यह सभी पॉलिसी को अंतिम रुप देंगे।
गौरतलब है कि एसएमएस अस्पताल में कई नर्सिंगकर्मियों के कई सालों से एक ही स्थान पर ड्यूटी करने की शिकायत मिली थी। वहीं कई तो ऐसे है जो क्लिनिकल या वार्ड में कई सालों से ड्यूटी देने के बजाए बाबूगिरी के काम में लगे हुए हैं।
ऐसे में जो नर्सिंगकर्मी वार्डों में या मरीजों की सेवा में लगे हुए है,उन्होंने अस्पताल में अव्यवस्थाओं को सुधारने के लिए प्रशासन से नर्सिंगकर्मियों की संख्या बढ़ाने की मांग की थी और बाबूगिरी में लगे नर्सिंगकर्मियों को मरीजों की सेवा लगाने के लिए कहा था। जिसके लिए एम्स अस्पताल की तर्ज पर रोस्टर प्रणाली लागू कर ड्यूटी लगाने की मांग की थी। इसी मांग के चलते और अव्यवस्थाओं में सुधार को लेकर पॉलिसी बनाई जाएगी।
अगली खबर