The effect of western disturbance will remain in Rajasthan till May 14, the temperature of 15 districts dropped due to storm and rain. – हिंदी

राहुल मनोहर/सीकर. राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते कई जिलों में शनिवार को एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला और कहीं बारिश तो कहीं अंधड़ चलने से तेज गर्मी से राहत मिली. फलौदी और सीकर में तेज बारिश हुई और राजसमंद में ओले गिरे. राजधानी जयपुर में अल सुबह तो धूल का गुब्बार के साथ ही बादल भी छाए लेकिन सुबह होते-होते धूप में तेजी हो गई और फिर तेज गर्मी का दौर दिन भर जारी रहा. इसके अलावा सीकर में भी रात 9:00 बजे के बाद ग्रामीण इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली, करीब आधा घंटा हवा चलने के बाद 15 मिनट तक तेज बारिश हुई.
मौसम में बदलाव के कारण प्रदेश के 15 जिलों में तापमान में 2 से 6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. जयपुर, पिलानी, कोटा, बीकानेर, श्रीगंगानगर, अंता बारां, करौली में दिन का तापमान सबसे ज्यादा गिरावट हुई. इस बीच फलौदी, भीलवाड़ा, पाली, जोधपुर सहित कई जिलों में भी कहीं तेज बारिश तो कहीं आंधी चली. शनिवार को फलौदी में सबसे ज्यादा 43.2 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. राजधानी जयपुर में दिन का तापमान 40.8 डिग्री और बीती रात का तापमान 27.8 डिग्री दर्ज किया गया.
14 मई तक रहेगा असरमौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का यह असर फिलहाल 14 मई तक जारी रहेगा. इस असर के चलते अधिकांश जिलों में दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और अधिकतम तापमान 42 डिग्री के नीचे ही रहने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण आज भी राज्य के कई जिलों में आंधी बारिश के आसार हैं.
Tags: Mausam News, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : May 12, 2024, 08:39 IST