Health
Home remedies to get rid of blackheads? pimple hatane ke upay in hindi | ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय ? माथे से रातभर में साफ हो जाएंगे कील-मुहांसे

जयपुरPublished: Jul 28, 2023 03:54:38 pm
How to remove blackheads from Forehead : हवा में प्रदूषण के कारण चेहरे पर गंदगी और धूल मिट्टी जमा हो जाती है, जिससे कारण ब्लैकहेड्स की समस्या होती है। ब्लैकहेड्स एक बहुत ही कॉमन समस्या है। नाक और ठुड्डी के आसपास ब्लैकहेड्स यानि काले-काले दाने निकल जाते हैं। इसी तरह माथे में ब्लैकहेड्स बन जाते है जिन्हे निकालने में दिक्कत आती है।
How to remove blackheads from Forehead
How to remove blackheads from Forehead : हवा में प्रदूषण के कारण चेहरे पर गंदगी और धूल मिट्टी जमा हो जाती है, जिससे कारण ब्लैकहेड्स की समस्या होती है। ब्लैकहेड्स एक बहुत ही कॉमन समस्या है। नाक और ठुड्डी के आसपास ब्लैकहेड्स यानि काले-काले दाने निकल जाते हैं। इसी तरह माथे में ब्लैकहेड्स बन जाते है जिन्हे निकालने में दिक्कत आती है।