The essence of devotional compositions will flow in Phagotsav | फागोत्सव: ढूंढाड़ी भक्ति रचनाओं से बरसेगा भक्ति रस

श्री प्रेमभाया मंडल समिति की ओर से शहर के विभिन्न मंदिरों में फाल्गुन में एक माह तक फागोत्सव का आयोजन होगा। समिति के अध्यक्ष विजय किशोर शर्मा ने बताया कि युगल कुटीर ,जयलाल मुंशी का रास्ता चांदपोल बाजार में आज शनिवार शाम 7:30 बजे से रात 10:30 बजे तक फागोत्सव भक्ति संगीत के साथ मनाया जाएगा। अगले दिन 25 फरवरी को मंदिर श्री प्रेमभाया सरकार, हरियुगल विहार, चंदलाई रोड शिवदासपुरा टोंक रोड पर धूमधाम से फागोत्सव मनाया जाएगा। श्री प्रेमभाया मंडल समिति के प्रवक्ता लोकेश शर्मा ने बताया कि 3 मार्च को शिव मार्ग, डूंडलोद हाउस स्थित शिव मंदिर में, 10 मार्च को नींदड़ राव जी का रास्ता चांदपोल बाजार स्थित नृसिंह जी का मंदिर एवं 13 मार्च बंगाली बाबा गणेश जी का मंदिर में फागोत्सव मनाया जाएगा। इसके बाद 17 मार्च को गुलाब गार्डन, सिरसी रोड,16 व 23 मार्च को युगल कुटीर, जयलाल मुंशी का रास्ता में शाम 7.30 से रात्रि 10.30 बजे तक फागोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसमें ढूंढाड़ी भक्त युगल सरकार रचित ढूंढाड़ी भक्ति रचनाओं से ठाकुरजी को रिझाया जाएगा।